हिसार

दिव्यांग केंद्र में दूसरे दिन 175 लोगों ने ली वैक्सीन

हिसार,
भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा द्वारा संचालित दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र, न्यू ऋषि में सिविल अस्पताल की ओर से लगातार दूसरे दिन कोरोना (कोविड-19) की वैक्सीन लगाई गई। यह जानकारी देते हुए केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल सी.ए. ने बताया कि मंगलवार को 175 लोगों ने वैक्सीन ली जबकि पहले दिन 230 लोगों ने वैक्सीन ली थी। केंद्र के सभी सदस्यों ने भी वैक्सीन का लाभ उठाया। सिविल अस्पताल की टीम में डॉ. नवनीत अग्रवाल, मूर्ति देवी, नरेश कुमारी व रिचा आदि शामिल रहे। अग्रवाल ने जन साधारण से अनुरोध किया कि 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के लोग कोरोना से बचाव की यह वैक्सीन जरुर लगवाएं।

Related posts

आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से 108 राऊंड सूर्य नमस्कार चैलेंज का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकार पर गरजी आंगनवाड़ी महिलाएं, जारी रहेगा आंदोलन

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर पुलिस को देख भागने लगा युवक, प​कड़े जानें पर….

Jeewan Aadhar Editor Desk