हिसार

आदमपुर इंटरनेशनल मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर रुपये दोगुना करने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

हिसार,
चिटफंड कंपनी के तीन अधिकारियों के खिलाफ पुलिस ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। चिटफंड के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप आदमपुर की आदमपुर इंटरनेशनल मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और हिसार की बाला जी टावर पर लगे हैं।
पुलिस को दी गई शिकायत में सेक्टर 15 के रहने वाले राकेश ने बताया कि सीसवाल वासी लाल सिंह बिश्नोई ने आदमपुर इंटरनेशल मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और बाला जी टावर के नाम से कंपनी बनाई हुई थी। वह कंपनी का चेयरमैन था।
उसके अलावा भोडिया बिश्नोईयान का नरेंद्र पूनिया और ढाणी लाखपुर का राजेंद्र कंपनी से जुड़े हुए थे। तीनों लोगों ने कहा की कंपनी में रुपये लगाओ और दोगुना मुनाफा कमाओ। उनकी बातें में आकर मैंने चार लाख पांच हजार रुपये लगा दिए। दो तीन महीने तो किस्त आती रही लेकिन उसके बाद रुपये आने बंद हो गए। सिरसा जिले के लुदेसर गांव की महिला संतोष देवी ने 75 हजार रुपये, फतेहाबाद जिला के नागपुर वासी राजेंद्र ने 52 हजार 500 रुपये लगाए भी इस कंपनी में लगाए हुए थे।

Related posts

सभी लंबित ऑडिट पैरा को दुरुस्त करवाएं : विनय सिंह

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में संदिग्धालत में साधु नेे गले पर मारा चाकू

आदमपुर व्यापार मंडल हड़ताल करके बैठा धरने पर