हिसार

सेल्फ डिफेंस कैंप का आयोजन, लड़कियों ने सीखें आत्मरक्षा के गुर

सेल्फ डिफेंस सोसायटी एंव मिशन प्रगति संस्था ने लगाया कैंप

हिसार,
सेल्फ डिफेंस सोसायटी एवं मिशन प्रगति संस्था के संयुक्त तत्वावधान में मेला ग्राऊंड बड़ा पार्क में 10 दिवसीय सेल्फ डिफेंस कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप में महिलाओं तथा लड़कियों को सोसायटी के कोच अमित कुमार रोहिला ने लड़कियों एवं महिलाओं को आत्मरक्षा के बारे में प्रशिक्षित किया।
संस्था की संरक्षक आरती ठाकुर ने बताया संविधान प्रदत्त स्वयंरक्षा के अधिकार के गलत प्रयोग न करते हुए इसे जीवन उपयोगी बनाए रखने का प्रयत्न करना चाहिए। कोई भी व्यक्ति स्वयं की जान व माल की रक्षा के लिए किसी को रोके व कोई भी साधन उपयोग करके उससे अपनी जान व माल की रक्षा करे वह आत्मरक्षा होती है। इस अवसर बाल संरक्षण स्टेट अवार्डी प्रवीण मेहता, किरण गुंदली, होशियार सिंह मुवाल, समीर कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

कृषि यंत्रों पर अनुदान : किसान 18 फरवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Jeewan Aadhar Editor Desk

11 अगस्त 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

एबीवीपी ने राजकीय महाविद्यालय में चलाया पौधरोपण अभियान