हिसार

किसान का गेहूं भीगा, शेड पर बड़े व्यापारियों का कब्जा, प्रशासन मौन

आदमपुर,
नई अनाज मंडी में जहां गेहूं की आवक ने तेजी पकड़ी हुई है, वहीं प्रशासन के पुख्ता प्रबंधों की पोल भी खुल रही है। पिछले एक सप्ताह से कृषि मौसम विभाग लगातार 16 अप्रैल को बारिश होने की भविष्यवाणी कर रहा है लेकिन इसके बाद भी गेहूं को भीगने से बचाने का कोई प्रयास नहीं किया गया। किसान का गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा है। दूसरी ओर शेड के नीचे कुछ बड़े व्यापारियों ने अपना कब्जा जमा रखा है। वे अपनी ढ़ेरिया वहां से हटाने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में छोटे व्यापारियों की गेहूं को शेड नसीब नहीं हो पा रहा है। वहीं, मंडी में गेहूं के उठान में भी देरी हो रही है। तेजी से उठान न होने के कारण मंडी गेहूं से अट चुकी है। आने वाले दिन में फिर से बारिश की संभावना है, ऐसे में फसल भीगने से इंकार नहीं किया जा सकता।

सामाजिक दूरी का नहीं हो रहा पालन
कोरोना से बचाव को लेकर जरूरी सामाजिक दूरी का अनाज मंडी में कोई पालन नहीं हो रहा है। मंडी में अधिकतर लोग बिना मास्क लगाए ग्रुप में बैठे नजर आते हैं। इन्हें न तो कोरोना का डर है और न ही प्रशासन की कार्रवाई का। अनाज मंडी में रोजाना सैकड़ों किसान, मजदूर, वाहन चालक व व्यापारियों सहित अन्य लोगों की बिना रोकटोक आवाजाही हो रही है।

Related posts

17 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

ग्राम पंचायत ने किया 6 विकास कार्यों का उद्घाटन, शहीदों के नाम पर रखा सडक़ों का नाम

हरियाणवीं फैशन शो में फिर बजा हिसार का डंका, 16 जिलों के 176 कलाकारों ने दिखाया जलवा