आदमपुर, (अग्रवाल)
बता क्या पूछता है मुल्क में किसका गुजरा है, ये हिंदुस्तान हमारा है, ये हिंदुस्तान हमारा है। यह गीत स्वयंसेवक ने गाया तो दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी। राजकीय बहुतकनीकी आदमपुर में चल रहे 7 दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन स्वयसेवकों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। शुभारंभ एन.एस.एस. परेड द्वारा राष्ट्रध्वज के साथ मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए मार्चपास्ट कर किया।
इसके साथ-साथ संस्कृतिक कार्यक्रम में पवनपाल ने ‘बता क्या पूछता है मुल्क में किसका गुजरा है, ये हिंदुस्तान हमारा है, ये हिंदुस्तान हमारा है देशभक्ति गीत गाकर सभी के अंदर देशभक्ति का जज्बा भर दिया, उसके साथ ही हिमांशी व गरिमा ने भोले भंग पिया ना करते गाने पर नृत्य कर के सब का मन मोह लिया। इसके अलावा सुगंधा, दिव्या, काजल, रवीना, सुमित्रा, अंकित आदि ने अपनी-अपनी प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। प्रभारी राकेश शर्मा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस मौके पर शरला चावला, धर्मवीर व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।