हिसार

डॉ. अंबेडकर फूल मार्केट की दुकानें दुकानदारों के नाम करने के लिए मेयर को सौंपा पत्र

हिसार,
डॉ. अंबेडकर फूल मार्केट की दुकानें दुकानदारों के नाम करने की मांग पर डॉ. अंबेडकर फूल मार्केट के दुकानदारों ने नगर निगम मेयर गौतम सरदाना को उनके कार्यालय पहुंचकर पत्र सौंपा। मार्केट के प्रधान संजय चौहान ने बताया कि डॉ. अंबेडकर फूल मार्केट के दुकानदार नागोरी गेट फुटपाथ पर फूल बेचते थे। उसके बाद प्रशासक रमेश वर्मा ने उन्हें नागोरी गेट से हटाकर पालिका बाजार में खुद ही टीन, शेड, पानी का नलका, स्ट्रीट लाइट लगाकर दी थी उसके बाद इसी जगह पर ही फूलों का काम करके गुजारा कर रहे हैं।
चौहान ने निगम मेयर से मांग की कि डॉ. अंबेडकर फूल मार्केट के सभी 6 दुकानदार जो कि वर्ष 1992 से यहां फूल बेच रहे हैं और सभी फूल विक्रेता गरीब हैं और फूल बेचकर ही गुजर-बसर कर रहे हैं इसलिए ये दुकानें इन दुकानदारों के नाम की जाए ताकि उनके परिवारों का पालन पोषण हो सकें और उनकी रोजी रोटी चल सके। मेयर गौतम सरदाना ने फूल विक्रेताओं की मांग को हाऊस की बैठक में उठाकर दुकानें फूल विक्रेताओं के नाम करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर संजय चौहान के अलावा फूल विक्रेता बाबूलाल, विकास, कृष्ण, सतीश शर्मा व सोनू उपस्थित थे।

Related posts

आदमपुर में बरसात ने कैसे बरपाया अनाज मंडी के व्यापारियों पर कहर—देखें वीडियो

आजाद भारत आंदोलन की पदयात्रा स्थगित, जन जागरण अभियान जारी रहेगा : राजेश हिन्दुस्तानी

कोरोना योद्धा का किया फूल बरसाकर स्वागत