Uncategorized

ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता में भानू रावत ने मारी बाजी

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर को कोरोना महामारी के कारण सरकार द्वारा शैक्षणिक संस्थान बंद करने के शिविर को वर्चुअल प्लेटफार्म पर जारी रखते हुए ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एनएसएस स्वयंसेवकों ने अपने-अपने घरों से जज्बे को कायम रखते हुए भाग लिया।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में सिविल इंजीनियरिंग के भानु रावत ने प्रथम, फार्मेसी विभाग के हितेश कुमार ने द्वितीय व मैकेनिकल विभाग के प्रिंस कुमार सिंह ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया। सभी विजेताओं को एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा, प्राचार्य डा. कुलबीर सिंह अहलावत ने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने जज्बे को कायम रखने के लिए बधाई दी।

Related posts

Microsoft office 2016 install 32 or 64 bit free download

Jeewan Aadhar Editor Desk

Mengisi Pada saat Luang Menerapkan Bermain Judi Online

wadminw

22 Wildlife The pet supplies canada Ingest Frogs Anuran Animals

Jeewan Aadhar Editor Desk