हिसार,
अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण देश व प्रदेश में 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ने तक जरूरतमंद के लिए भोजन के पैकेट की व्यवस्था जारी रहेगी। राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि शहर के प्रमुख लोगों के सहयोग से अग्रोहा धाम ने 14 वां दिन 3250 पैकेट खाने के शहर के अलग-अलग स्थानों पर वितरण किए और देवी भवन मंदिर में 1180 खाने के पैकेट जरूरतमंद को वितरण किए गए। राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा हमें कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। इसलिए जरूरी है कि आपसी दूरियां बनाए रखे और सुरक्षित रहने के लिए देशवासी घरों में ही रहे। सभी जरूर काम घर पर रहकर टेलीफोन के माध्यम से ही करे। इस सेवा कार्ये में अग्रोहा धाम के सरंक्षक नन्दकिशोर गोयन्का, श्रीमति कुशुम रालवासिया, धीरज कुमार, वेद बंसल, सुरेश मायड, निरजन गोयल, जय प्रकाश अग्रवाल, अनिष जैन, दौलत वर्मा, शिवम गोयल, विजय शर्मा आदि व एक कदम जिन्दगी की ओर के सभी पदाधिकारी ने सेवा कार्ये में भाग लिया।