आदमपुर,
आदमपुर ने कोरोना की पिछली लहर में एडवोकेट बलराम गोयल जैसे होनहार युवा को खो दिया था। वर्तमान समय कोरोना की दूसरी लहर चल रही है और इस दौरान बुखार से पीड़ित युवा शिक्षाविद धोलूराम भादू को खो दिया। सोशल मीडिया के अनुसार उनको कोरोना था—लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि वे घर पर रहकर ही उपचार करवा रहे थे।
शिक्षा का सफर धोलूराम भादू से गुरु जम्भेश्वर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से आरंभ किया। बाद में सरकारी शिक्षक के रुप में नियुक्ति मिली। निधन से कुछ घंटे पूर्व ही उन्होंने लाखपूल स्थित सरकारी स्कूल की मुख्य अध्यापक की कमान घर से संभाली थी।
उनके निधन से शिक्षा जगत के साथ—साथ सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। धोलू राम भादू सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। उनकी फेसबुक देखने पर पता चलता है कि वे पिछले एक साल से कोरोना के प्रति लोगों को लगातार जागरुक कर रहे थे।
मास्क पहनने से लेकर घरेलु उपचार तक की पोस्ट उन्होंने अपने फेसबुक पर शेयर की हुई है। निधन से ठीक 5 दिन पहले यानि 25 अप्रैल को उन्होंने भाप के जरिए जीवन को आगे बढ़ाने की पोस्ट शेयर की थी। उनका अचानक चले जाना आदमपुर क्षेत्र के लिए एक बड़े धक्के के समान है।