हिसार

एचएयू् मार्ट विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए उत्पादों का एक मात्र विक्रय केन्द्र

हिसार
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रो. केपी सिहं निर्देश अनुसार विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ स्वावलंबन बनाने की दृष्टि से स्थापित एचएयू मार्ट के समय में परिवर्तन किया गया है। मौसम में बदलाव की वजह से अब एचएयू मार्ट का खुलने का समय अब शाम 4:30 से 7 बजे हो गया है। प्रो. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करने और उन्हे सक्षम बनाने व उनके कौशल विकास के उद्देश्य से सीखो और कमाओं (ईएलपी) प्रोग्राम शुरू किया गया है। इसके तहत बेरोजगार छात्र नौकरी मांगने वालों की बजाए नौकरी देने वाले बन सकेंगे।
हकृवि का एचएयू मार्ट एकमात्र ऐसा विक्रय केन्द्र है जहाँ विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पाद जैसे बिस्कुट, केक, मफिंस, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, शहद, मौसमी फलों का जूस, सजावटी पौधे, सब्जियों की पौध, जैविक पालक, मूली तथा मक्की, जैविक खाद इत्यादि भरपूर मात्रा में विक्रय के लिए उपलब्ध रहते है। इनके अतिरिक्त कम्पयूटरीकृत कढ़ाई द्वारा तैयार की गई चादरें, तकिए के कवर, कुशन कवर, बैग तथा बेबी शीट इत्यादि भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। कृषि सबंधित विभिन्न व्यवसाय जैसे मक्खी पालन, मशरूम उत्पादन आदि की जानकारी के लिए तैयार की गई सीडी भी मिलती है। मार्ट पर उपलब्ध विभिन्न उत्पादों की उत्साहजनक बिक्री को देखते हुए विद्यार्थियों को इसे चलाने में बहुत प्ररेणा मिलती है। ग्राहकों द्वारा दी जाने वाली प्रतिक्रियाएं भी विद्यार्थियों को और अधिक उत्साहित करती है। ग्राहक अपनी आवश्यकतानुसार आर्डर पर भी समान तैयार करवा सकते हैं।

Related posts

कृषि रसायन एवं उर्वरक में एक वर्षीय डिप्लोमा से युवा होंगे स्वावलंबी

आदमपुर बहुतकनीकी के फार्मेसी विभाग का गुजवि के साथ एम.ओ.यू.

रक्तदान करके प्रदीप पूनिया ने शादी को बनाया यादगार

Jeewan Aadhar Editor Desk