उत्तर प्रदेश

अमिताभ बच्चन को ‘जनता’ ने बुरी तरह से हराया, दीक्षा और उर्वशी का नहीं चला जादू

जौनपुर,
जौनपुर के 83 जिला पंचायत सदस्य वार्ड में बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है। जहां मिस इंडिया रनरअप दीक्षा सिंह और लंदन रिटर्न IIM पास उर्वशी सिंह की हार की जबरदस्त चर्चा है। वहीं एक ओर उम्मीदवार अभिताभ बच्चन की हार की खबर ने कई लोगों को मायूस कर दिया। धर्मापुर विकास खंड के वार्ड संख्या 71 से अमिताभ बच्चन जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे थे। जहां अमिताभ बच्चन को हार का सामना करना पड़ा।

यहां से बृजेश यादव उर्फ जनता यादव ने अमिताभ बच्चन को करारी शिकस्त दी है। यहां 1133 वोटों के अंतर से जनता यादव ने बसपा समर्थित अमिताभ बच्चन को चुनाव में मात दी। जनता यादव को 3131 वोट मिले वहीं अमिताभ बच्चन को 1998 वोट पाकर हार का सामना करना पड़ा। जनता यादव के जीतने के बाद अमिताभ बच्चन के चेहरे पर हार की मायूसी थी। धर्मापुर ब्लॉक के वार्ड संख्या 71 पर चुनावी निष्कर्ष की चर्चा चारों ओर है। लेकिन यहां जनता यादव की जीत से ज्यादा अमिताभ बच्चन के हार के चर्चे हैं।

Related posts

सरकारी बाबू बना कामवाली का आशिक, पत्नी ने सिखाया जोरदार सबक

Jeewan Aadhar Editor Desk

पद्मावत : युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने लिया हिरासत में

3 वाक्य लिखकर छात्रा ने की थी खुदकुशी, जीवन का पूरा दर्द समेट दिया 3 वाक्य में