Uncategorized

मेले के नाम पर अवैध वसूली करने व दुकान में घुसकर जानलेवा हमला करने के आरोपियों पर कार्यवाही की गुहार

दंपत्ति ने मेले के नाम पर अवैध चंदा उगाही, गुंडागर्दी, मारपीट व जोर-जबरदस्ती का आरोप

हिसार,
जिले के गांव बनभौरी निवासी महिला रीनू ने एसपी हिसार से मां बनभौरी मंदिर के सामने स्थित उनकी दुकान में घुसकर लोहे की रॉड, डंडे, बैट इत्यादि से जानलेवा हमला करने के आरोपियों पर कार्यवाही और उनके जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। पीडि़त महिला रीनू ने आरोप लगाया कि गत 28 अप्रैल को सुबह लगभग 10:30 बजे वह अपने पति सुभाष शर्मा के साथ मां बनभौरी मंदिर के सामने अपनी दुकान पर बैठी थी उसी समय अचानक लोहे की रॉड, बैट, डंडे आदि के साथ 8-9 लोगों ने मिलकर उसके व उसके पति पर जानलेवा हमला बोल दिया। आरोपियों ने उनकी दुकान को तहस-नहस कर दिया और दुकान में लूटपाट की। आरोपियों ने मेरे पति का मोबाइल छीन लिया और मेरे गले से मेरा मंगलसूत्र तोडक़र ले गए। यह पूरी वारदात कैमरों में भी कैद है।
पीडि़ता ने बताया कि उनके रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पर आए और उन्होंने उसकी व उसके पति की जान बचाई और मेरे पति को हिसार सिविल हॉस्पिटल में दाखिल करवाया। रीनू ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने लगभग 10 दिन से मेले के नाम पर गौशाला कमेटी के सदस्यों, असामाजिक तत्वों, ग्राम पंचायत व अधिकारियों से मिलीभगत करके लगभग चालीस लाख रुपए की छोटे दुकानदारों से अवैध वसूली की है और पैसे ना देने पर उनके साथ मारपीट की जा रही है। यही वाकया उनके साथ भी हुआ।
पीडि़ता ने बताया कि इस बारे में उन्होंने थानाध्यक्ष बरवाला को भी शिकायत दी है। उन्होंने एसपी से गुहार लगाई कि इन गुंडा प्रवृत्ति के लोगों से मेरे पति वह मेरे परिवार को जान का खतरा है जो कि जाते समय मुझे व मेरे पति को जान से मारने की धमकी देकर भी गए हैं। पीडि़ता ने बताया कि इनमें से कुछ लोगों के खिलाफ पहले भी श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने व महिलाओं के साथ छेडख़ानी करने के मामले दर्ज हैं। महिला ने एसपी से मांग की कि इस मामले की गहनता से जांच की जाए व इसमें सम्मिलित दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

Related posts

How to Install VCSA in VMware Workstation [LAB] – ESX Virtualization

Jeewan Aadhar Editor Desk

Windows server 2016 standard no gui free.Windows Server 2016 Essentials vs Standard: How They Compare

Jeewan Aadhar Editor Desk

Dr. Brad Sagarin: Das Reale Probleme BDSM Trägt Interaktionen

Jeewan Aadhar Editor Desk