हिसार

बरसाती डिस्पोजल की जांच करने पहुंची सीएम फ्लाइंग

राजेश हिन्दुस्तानी ने उठाई थी निर्माण में घटिया सामग्री लगाए जाने की आवाज

जांच करने वाली टीम ने लिए सीवरेज डिस्पोजल के सैंपल

हिसार,
महाबीर कालोनी जलघर की सफाई, मुरम्मत व शुद्ध पेयजल की मांग पर ‘जागो मानव बनो इंसान’ संस्था के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता गंगापुत्र राजेश हिन्दुस्तानी के अनशन को 108 दिन हो गए हैं। राजेश हिन्दुस्तानी ने बताया कि महाबीर कालोनी जलघर में बनाए सीवरेज डिस्पोजल की जांच के लिए सीएम फ्लाइंग के अधिकारी आए जिन्होंने सीवरेज डिस्पोजल का निरीक्षण किया और वहां की निर्माण सामग्री के दीवारों व अन्य स्थानों से सैंपल लिए।
राजेश हिन्दुस्तानी ने बताया कि घटिया सामग्री के चलते दीवारों में दरार आने से एक बार तो निर्माण को गिरवा दिया गया था अब फिर से उसी तरह की सामग्री का इस्तेमाल इसके निर्माण में किया गया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने डिस्पोजल के निर्माण में घटिया सामग्री की आवाज उठाई थी। अब सीएम फ्लाइंग के अधिकारी इसकी जांच के लिए पहुंचे हैं जो निर्माण संबंधी सैंपल अपने साथ ले गए हैं। राजेश हिन्दुस्तानी ने सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों को वहां की पूरी स्थिति से अवगत करवाया और उन्हें पूरी जानकारी दी। राजेश हिन्दुस्तानी ने मांग की कि दोनों जलघरों की अच्छी तरह से सफाई व मुरम्मत करवाए तथा जलघर की दीवारों को चार से पांच फिट तथा बाहरी चारदिवारी को 10 फिट तक ऊंचा करे ताकि उसमें किसी प्रकार की गंदगी न मिले और शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल मिलना सुनिश्चित हो। राजेश हिन्दुस्तानी के अनशन को अमरजीत, रामचंद्र, विजयंत, उदयवीर दहिया, जयसिंह, मानसिंह, अनिल नागर खैरी, निरंजन यादव, नरेंद्र, कमल शर्मा व धर्मवीर सैनी आदि ने समर्थन दिया।

Related posts

फूड सेफ्टी वैन के माध्यम से खाद्य पदार्थों की जांच करवाएं नागरिक : उपायुक्त

आदमपुर में फिर टूटे ताले, दुकानदार ने संदिग्ध युवक को पकड़ने कोशिश की—धमकी देकर युवक हुआ फरार, भाजपा को शिष्ट मंडल मिलेगा एसपी से

फ्यूचर मेकर का CMD राधेश्याम उत्तराखंड में : ऋषिकेश में बनाया आश्रम