हिसार

बरसात से खराब हुई फसलों का किसानों ने मांगा मुआवजा

आदमपुर (अग्रवाल)
लगातार 3 दिन तक और उससे पहले हुई बरसात से फसलों में खराबा होने पर किसानों ने मुआवजा देने की मांग उठाई है। बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार ललित जाखड़ को ज्ञापन दिया। गांव आदमपुर, सीसवाल व लाखपुल के किसान लिजाराम, मनफुल, महाबीर, साहबराम, मांगेराम, महेंद्र, राजेंद्र, धोलूराम, रामसिंह, रोहताश, ओमप्रकाश, कृष्ण आदि ने बताया कि 20 से 24 सितम्बर के बीच ज्यादा बरसात होने से खेतों में नरमा, ग्वार, धान, बाजरा आदि फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

ज्ञापन के माध्यम से किसान सरकार से फसलों की स्पैशल गिरदावरी करवाना चाहते है। सरकार जल्द ही खराब फसलों की गिरदावरी करवाकर उनको मुआवजा दे ताकि नुकसान की भरपाई हो सकें। ज्ञापन मिलते ही नायब तहसीलदार ललित कुमार ने किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। अधिकारियों के आदेश मिलते ही जल्द ही टीम गठित कर गिरदावरी करवाकर इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों के पास भेज दी जाएगी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

बाबा साहेब के योगदान को देश कभी भी भूला नहीं सकता : प्रो. अवनीश वर्मा

एचएयू की समय सारिणी में बदलाव, एक अगस्त से 5 बजे तक खुले रहेंगे कार्यालय

Jeewan Aadhar Editor Desk

16 साल बाद मय्यड़ में एक बार फिर जुटेंगे देशभर से साधक

Jeewan Aadhar Editor Desk