हिसार

हरियाणा कृषि विवि. 9 तक बंद, किया जाएगा सेनेटाइज

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार को 9 मई तक बंद करने का फैसला लिया गया है। यह फैसला विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यालयों और कैंपस में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए लिया गया है। इस दौरान ऑनलाइन शैक्षणिक गतिविधियां, मेडिकल सेवाएं, बिजली, पानी और सेनेटाइजेशन की गतिविधियां जारी रहेंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोविड-19 को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पहले से ही पालन किया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। विश्वविद्यालय का केवल गेट नंबर-1 ही खुला रहेगा और प्रवेश के लिए पहचान-पत्र और गेट पास दिखाना अनिवार्य होगा। इसी प्रकार गेट नंबर-3 को फार्म क्षेत्र में कृषि संबंधी कार्यों के लिए ही खोला जाएगा, लेकिन इसके लिए भी पहचान पत्र और गेट पास दिखाना अनिवार्य होगा। विश्वविद्यालय के बंद होने के दौरान पूरे विश्वविद्यालय परिसर को सेनेटाइज कराया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय में पहले ही एक कमेटी का गठन किया जा चुका है, जिसमें कैंपस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, मुख्य सुरक्षा अधिकारी और सहायक कुलसचिव शामिल हैं।

Related posts

26 दिन के इंतजार के बाद तेंदुआ आया गिरफ्त में

Jeewan Aadhar Editor Desk

परिवार गया किसी काम से बाहर..पीछे से विवाहिता जेवर और नगदी सहित हुई लापता

शहीदों के सपनों का अपमान कर रही सरकार : प्रो. जगमोहन

Jeewan Aadhar Editor Desk