हिसार

तलवंडी राणा में बुखार से पीडि़त ग्रामीणों के लिए करवाई इलाज व दवाइयां की व्यवस्था

हिसार,
निकटवर्ती गांव तलवंडी राणा में सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश कोहली एडवोकेट ने अपने निजी कोष से एक कैंप का आयोजन तलवंडी राणा के पंचायत भवन में किया। इसमें उन्होंने अपने निजी कोष से गांव के लोगों को दवाइयां वितरित की। उन्होंने गांववासियों को भरोसा दिलाया कि इस कोरोना काल में एक भारी आपदा हमारे देशवासियों पर आई है। कोरोना हाल में हमारे गांव में पिछले 7 दिनों में 10 मौतें हो चुकी हैं। इससे गांव में इस बीमारी को लेकर डर का माहौल बना हुआ है। इसलिए हमें कोरोना से डरकर नहीं बल्कि इससे लडक़र जीतना है। अपनी इम्युनिटी को मजबूत बनाकर और योग, प्राणायाम व आयुर्वेद की मदद से हम इस बीमारी को हरा सकते हैं।
एडवोकेट कोहली ने कहा कि सरकार की तरफ से गांव को कोई राहत नहीं दी जा रही है। गांव में वायरल बुखार को देखते हुए व गांव की गंभीर स्थिति को देखते हुए समाजसेवी सरंपच प्रतिनिधि ओमप्रकाश कोहली ने गांव में निशुल्क दवाइयां, ग्लुकोज आदि उपलब्ध करवाने तथा उनका निशुल्क उपचार करवाने का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि गांव में कोरोना के मरीजों के लिए गांव की गुर्जर धर्मशाला में करीब 20 बैड का आइसोलेशन होम बनाया जाएगा जिसमें कोरोना मरीजों की पूरी देखभाल की जाएगी व उन्हें निशुल्क दवाइयां व खाने-पीने के सामान की व्यवस्था की जाएगी।
कोहली ने बताया कि गांव में वायरल बुखार को किसी भी हालत में बिगडऩे नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर हालत में गांववासियों के साथ हैं व मिलजुल कर इस कोरोना महामारी का सामना करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आयुर्वेदिक उपचार गिलोय काढ़ा व नींबू की चाय, योग, प्राणायाम आदि अपनाकर भी लोगों को स्वस्थ रखने की बात कही। इस कैंप में ग्रामवासियों को निशुल्क दवाइयां, ग्लूकोज व फल आदि वितरित किए गए और लोगों को हौसला दिया कि इस बीमारी से हम जल्द ही बाहर निकलेंगे। इस अवसर पर ग्रामीणों को सैंकड़ों मास्क भी वितरित किए गए। ग्रामीणों के ऑक्सीजन लेवल, बुखार व ब्लड प्रैशर की भी जांच की गई।
इस मौके पर गांव के कुछ चिकित्सकों, नर्सों व कम्पाउंडर्स ने अपनी सेवाएं दी व मेडिकल स्टोर संचालकों ने दवाई वितरित करने में मदद की। इस मौके पर डॉक्टर सीताराम जांगड़ा, डॉक्टर रामफल वर्मा व डॉक्टर ईश्वर ने निशुल्क दवाइयां व सेवाएं दीं। एडवोकेट ओमप्रकाश कोहली के साथ समाजसेवी सुरेंद्र कोहली, महासिंह कोहली, जापान गुरी पंच, लूनाराम जांगड़ा, विनोद जांगड़ा, एडवोकेट मनोज कोहली व अन्य ग्रामवासियों ने दवाइयाँ वितरित करवाई।

Related posts

नवीन जयहिंद का रोड शो शनिवार को हांसी में

ऑनलाइन शिक्षा समय की मांग भी और आवश्यक भी : प्रो. बीआर कम्बोज

प्रशासनिक व सामाजिक दायित्व के साथ संभाला घर का किचन

Jeewan Aadhar Editor Desk