अग्रोहा शक्ति पीठ में आज से शुरू किया 27 दिवसीय अग्र-भागवत पाठ अनुष्ठान, भक्त ऑनलाइन पाठ सुन उठा सकेंगे धर्म लाभ : गोपाल शरण गर्ग
हिसार,
पूरे विश्व में फैले कोरोना वायरस से मुक्ति की प्रार्थना व महामारी के कारण काल का ग्रास बनी आत्माओं की शांति के लिए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से एक आधात्मिक पहल की गई है। इसके तहत अग्र-विभूति स्मारक अग्रोहा शक्तिपीठ में आज 8 मई से 27 दिन के लिये एक विशेष अनुष्ठान के आयोजन की शुरुवात की गई है।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश प्रवक्ता विपिन गोयल ने बताया कि इस अनुष्ठान में पूरे विधि-विधान से लगातार 27 दिनों तक प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक किया जाएगा। इसमें कलयुग के अवतारी, गरीबों के मसीहा एवं धर्म के संस्थापक भगवान अग्रसेन जी के चरणों में हाथ जोडक़र अग्र-भागवत कथा के 27 अध्यायों का स्मरण करते हुए यह प्रार्थना की जाएगी कि सम्पूर्ण मानवजाति को इस भयंकर संकट से निजात दिलाए एवं दुनिया में शांति स्थापित करें। इसके साथ-साथ जो पुण्य आत्माएं समय से पहले स्वर्गलोक सिधार गई हैं उनकी आत्मा की शांति के लिए भी इस अनुष्ठान में प्रार्थना की जाएगी।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने अनुष्ठान बारे कहा कि सरकार के नियमों की पालना करते हुए इस अनुष्ठान में सीमित व्यक्ति ही शामिल रहेंगे। अन्य सभी बंधु फेसबुक पर लाइव जुडक़र अग्र-भागवताचार्य पंडित नवीन शर्मा के मुखारविंद से पाठ सुनकर धर्म लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि तय समयनुसार ऑनलाइन फेसबुक से जुडक़र इस मानवमात्र के कल्याण एवं जनहित के कार्य में सहभागी अवश्य बने। अनुष्ठान के लिए फेसबुक लिंक https://www.facebook.com/gopalsharanabasvwxy/ पर लॉग ऑन किया जा सकता है। विपिन गोयल ने बताया कि अनुष्ठान के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश महामंत्री मोहित बंसल, विश्वनाथ गोयल, अर्जुन मित्तल, विशाल मित्तल, सुभाष मित्तल, ओमप्रकाश पुजारी व राजेश कुमार उपस्थित थे।