कालीरावण में 34, सीसवाल में 13, सदलपुर में 11 व कोहली में 9 संक्रमित
आदमपुर,
आदमपुर क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण अब काफी तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की लिस्ट के अनुसार 9 मई को मंडी आदमपुर में 52 संक्रमित मिले वहीं आसपास के गांवों में 105 लोग संक्रमित मिले। इस प्रकार देखा जाए तो आदमपुर क्षेत्र में 157 लोग एक ही दिन में संक्रमित मिले है। भयभीत करने वाली बात यह है कि इस आंकड़े में सबसे बड़ा हिस्सा महिलाओं का है। अकेले कालीरावण गांव में 23 महिलाएं संक्रमित मिली है।
आदमपुर में बिजली बोर्ड के पास 37 वर्षीय युवक, सीसवाल में 30 व 32 वर्षीय गृहणी, 23 व 23 वर्षीय छात्र, 35 व 37 वर्षीय युवक, प्राइमरी स्कूल के पास 32 वर्षीय युवक, 80 वर्षीय महिला, हीरा ढ़ाणी में 46 वर्षीय महिला, ढ़ाणी लाखपुल में 30, 32 व 40 वर्षीय गृहणी, 33 वर्षीय युवक, ढ़ाणी सीसवाल में 35 वर्षीय गृहणी, 32, 27 व 54 वर्षीय किसान, मोहब्ब्तपुर में 65 वर्षीय किसान,रामदेव मंदिर के पास 21 वर्षीय छात्र, ढ़ाणी मोहब्ब्तपुर 21 वर्षीय छात्रा, पशु अस्पताल के पास 25 वर्षीय गृहणी, हनुमान मंदिर के पास 23 वर्षीय छात्र, मोड़ाखेड़ा में 44 वर्षीय अध्यापक, काबरेल में 63 वर्षीय गृहणी, 53 व 68 वर्षीय किसान, 29, 23 व 29 वर्षीय युवक, बगला में 33 वर्षीय गृहणी, 29 वर्षीय युवक, बगला ढ़ाणी में 5 वर्षीय बच्चा, खारिया में 25 वर्षीय गृहणी, ढोभी में 32 वर्षीय प्राइवेट कर्मचारी संक्रमित मिले।
चूलि कलां में 37 व 73 वर्षीय गृहणी, 15 वर्षीय छात्र, 30 व 35 वर्षीय किसान, चूलि बागड़ियान में 36 वर्षीय किसान, 23, 33, 46 व 60 वर्षीय गृहणी, चूलि खूर्द में 30 वर्षीय किसान, 20 वर्षीय छात्र, दड़ौली में 25 वर्षीय गृहणी, किशनगढ़ में यादव कॉलोनी में 33 वर्षीय महिला, खारा बरवाला में 27 वर्षीय युवक,मंदिर के पास 34 वर्षीय युवक, सदलपुर में 27, 25 व 24 वर्षीय युवक, 40 वर्षीय गृहणी, 20 वर्षीय छात्रा, फुरसाणी ढ़ाणी में 62 वर्षीय गृहणी, ढांड रोड ढ़ाणी में 30 वर्षीय गृहणी, खैरमपुर रोड पर 32 वर्षीय युवक, गुरु जम्भेश्वर मंदिर के पास 48 वर्षीय युवक, शेखुपुर रोड पर 40 वर्षीय गृहणी,खबड़ा रोड पर 25 वर्षीय किसान, भोडिया बिश्नोइयान में 20 वर्षीय छात्र संक्रमित मिले।
आदमपुर शहर में बढ़ रही है कोरोना की रफ्तार, 52 लोग मिले संक्रमित
कोहली में 38 व 28 वर्षीय गृहणी,21 वर्षीय छात्रा, 24 व 34 वर्षीय युवक, 7, 11,21 व 24 वर्षीय छात्र, कालीरावण में 33, 45, 60, 65, 55, 45, 37, 36, 33, 32,33, 35,40, 38, 45, 45, 92, 43, 24 व 70 वर्षीय गृहणी,17, 20 व 21 वर्षीय छात्रा, 63,30,40,43,45,45 व 48 वर्षीय किसान,10, 16, 18 व 19 वर्षीय छात्र कोरोना संक्रमित मिले।