हिसार

आदमपुर शहर में बढ़ रही है कोरोना की रफ्तार, 52 लोग मिले संक्रमित

आदमपुर,
मंडी आदमपुर शहर में कोरोना तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है। लापरवाही के चलते शहर में फैल रहे कोरोना की रफ्तार यदि नहीं रुकी तो यहां हालात काफी चिंताजनक हो सकते हैं। शहर में बड़ी संख्या में अनट्रैस मामले भी संकट को बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा बहुत से लोग संक्रमण के लक्षण होने के बाद भी टेस्ट नहीं करवा रहे, वहीं कुछ संक्रमित पॉजिटिव होने के बाद भी स्वयं को संक्रमित नहीं मान रहे और सरेआम बाहर घुम रहे है। ऐसे लोगों के कारण शहर की हालत बिगड़ती जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार आदमपुर शहर में 9 मई को 52 लोग संक्रमित मिले। मंडी आदमपुर में 84 वर्षीय बुजुर्ग अनट्रैस, 40 वर्षीय युवक अनट्रैस, 60 वर्षीय बुजुर्ग अनट्रैस,नागरिक अस्पताल कैंपस में 32 वर्षीय युवक, 36 व 34 वर्षीय महिला, सीसवाल रोड पर हाउस नम्बर 956 में 58 वर्षीय व्यक्ति अनट्रैस, शिव कॉलोनी में 40 वर्षीय युवक अनट्रैस, एलआईसी वाली गली में हाउस नम्बर 434 में 62 वर्षीय दुकानदार, हाउस नम्बर 370 में 65 व 36 वर्षीय गृहणी, शिव मंदिर के पास ​हाउस नम्बर 829 में 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला, हाउस नम्बर 833 में 26 वर्षीय गृहणी ब्राह्मण धर्मशाला के पास 30 वर्षीय गृहणी, 39 वर्षीय युवक हाउस नम्बर 1734 में 25 वर्षीय छात्रा व 50 वर्षीय गृहणी, किरण अस्पताल के पास पीबीएल फाइनेंस में 25 वर्षीय युवक, हाउस नम्बर 607 में 30 वर्षीय दुकानदार, केनरा बैंक के पास हाउस नम्बर 958 में दुकानदार, बेनिवाल ​कॉलोनी में 25 वर्षीय युवती अनट्रेस, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गोल टंकी के पास हाउस नम्बर 77 में 34 व 36 वर्षीय युवक तथा चंदा कॉटन इंड्रस्टीज़ में 64 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिलें।

माडल टाउन हाउस नम्बर 44 में 18 वर्षीय छात्रा, हाउस नम्बर 213 में 45 वर्षीय दुकानदार, हाउस नम्बर 311 में 37 वर्षीय दुकानदार, कॉलेज रोड पर गणेश मार्केट में हाउस नम्बर 2396 में 36 वर्षीय गृहणी, बर्फ फैक्ट्री के पास 34 वर्षीय युवती, 28 वर्षीय युवक अनट्रैस, आफिसर कॉलोनी हाउस नम्बर 58 में 40 वर्षीय गृहणी, शांति निकेतन स्कूल के पास 34,38 वर्षीय युवक, 14 वर्षीय छात्र, बोगा मंडी में हाउस नम्बर 1639 में 23 वर्षीय छात्रा, 45 वर्षीय युवक, हाउस नम्बर 1673 में 54 वर्षीय प्राइवेट कर्मचारी, कीर्ति नगर में 28 वर्षीय युवक अनट्रैस, नॉर्दन स्कूल के पास 60 वर्षीय व्यक्ति अनट्रैस, 55 वर्षीय महिला अनट्रैस व 6 वर्षीय छात्रा अनट्रैस संक्रमित मिली।
रानीबाग हाउस नम्बर 89 में 17 वर्षीय छात्र, 38 वर्षीय युवक अनट्रैस, आटो मार्केट में हाउस नम्बर 1202 में 4 वर्षीय छात्रा, आनाज मंडी में 30 वर्षीय महिला अनट्रैस,भादू कॉलोनी में हाउस नम्बर 162 में 50 वर्षीय दुकानदार, जवाहर नगर हाउस नम्बर 2376 में 45 वषीय गृहणी व 36 वर्षीय दुकानदार, हाउस नम्बर 2744 में 38 वर्षीय युवक, हाउस नम्बर 2756 में 26 वर्षीय युवक व 21 वषीय छात्रा तथा बोगा मंडी में मंदिर के पास 55 वर्षीय युवक संक्रमित मिला।

Related posts

सुशील शास्त्री विलक्षणा समाज सारथी सम्मान से सम्मानित

Jeewan Aadhar Editor Desk

नौकरी खोजने की बजाय बन सकते नौकरी देने वाले, एबिक से जुडक़र उठाएं फायदा : कुलपति

Jeewan Aadhar Editor Desk

जातिवादी प्रकरण के मास्टर माइंड खुद मुख्यमंत्री मनोहरलाल—जयहिंद

Jeewan Aadhar Editor Desk