हिसार

हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के राज्य प्रधान रमेश मलिक का निधन

एसोसिएशन ने ऑनलाइन बैठक आयोजित करके जताया निधन पर शोक

हिसार,
हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के राज्य प्रधान रमेश मलिक के आकस्मिक निधन पर हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी ने ऑनलाइन बैठक करके शोक जताया है। यह ऑनलाइन बैठक आर्य संजय सहारण की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में रमेश मलिक द्वारा मास्टरों के हित में किए गए कार्यों को याद किया गया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बैठक में भगवान से प्रार्थना की गई कि इस दुख की घड़ी में दिवंगत श्री मलिक के परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ऑनलाइन बैठक में हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के राज्य महासचिव आर्य संजय सहारण, संरक्षक सतपाल बूरा, राजसिंह मलिक, जोगेंद्र मलिक, सुभाष सिंवर, सतबीर गोयत, सुरेंद्र यादव, यादवेंद्र सिंह, कपूर सिंह, मनोज सहारण व रामेश्वर दास सहित अन्य ने भाग लिया।

Related posts

बेटियों की माताओं के लिए करवाया जाएगा वुमन फिल्म फेस्टिवल

ग्रवित योजना से ग्रामीण युवा अपने गांव के कमजोर वर्ग का कर सकेंगे उत्थान

महिलाओं ने वर्चुअल सेशन में सीखें योग मेडिटेशन के गुर