हिसार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व गौपुत्र सेना अग्रोहा के कार्यकर्ताओं ने थाना को सेनेटाइज किया

हिसार,
कोरोना संक्रमण से गांव तथा शहरवासियों को बचाने के लिए अर्जुन ने अपनी टीम के साथ प्रमुख स्थान थाना,पेट्रोल पंप, एसबीआई, पीएनबी और एचडीएफसी बैंक को सेनेटाइज किया गया। अग्रोहा शहर की हर सडक़, मुख्य रास्ते और बाजारों की छोटी से छोटी तथा गांव की गलियों में भी सेनेटाइजर का छिडक़ाव किया।
संघ के कार्यकर्ता अर्जुन ने बताया कि है कोरोना महामारी पूरे देश भर में फैली हुई है, जो शहरों से गांव तक पहुंच गई। हम सब को एक साथ मिलकर इस को दूर भगाना होगा। इस दौरान प्रेम बिश्नोई, टींकू सिंह, शिवम हिंदू, राजेश सोनी व गौपुत्र सुनील क्रांतिकारी मौजूद रहे।

Related posts

हिसार में रोडवेज तालमेल कमेटी को झटका, मिनीस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन हुई अलग

Jeewan Aadhar Editor Desk

एचएयू वर्चुअल कृषि मेले में किसानों को फसलों की पैदावार बढ़ाने के दिए वैज्ञानिक सुझाव

स्माईल बीट्स एनजीओ ने की असहाय लोेगों की सहायता