हिसार

ऑटो मार्किट से 200 लोगों को पहुंचाया भोजन

हिसार,
ऑटो मार्केट हिसार ट्रेड वेल्फेयर एसोसिएशन की ओर से कोरोना से पीडि़त रोगियों व उनके अभिभावकों की सहायतार्थ बांटे जा रहे पैक भोजन सेवा के तहत आज 200 से अधिक लोगों तक दोपहर का भोजन पहुंचाया। आज के भोजन पहुंचाने का शुभारंभ नई अनाज मंडी के प्रधान छबील दास केडिय़ा, सचिव राजीव मित्तल, बाबा विश्वकर्मा सभा के पूर्व प्रधान ऋषि देव आहुजा व पार्षद प्रतिनिधि प्रवीन केडिय़ा आदि ने किया। सभी अतिथियों ने इस सेवा कार्य के लिये सेवादारों का हौंसला बढ़ाया।
इस अवसर पर संस्था के सरपरस्त अनूप गुप्ता, प्रधान बंटी गोयल, उपप्रधान राजकुमार वर्मा, सहसचिव रुपेश बंसल, कोषध्यक्ष पवन बंसल, पुरुषोतम बंसल, कृष्ण बंसल, अंशुल गोयल, पवन कुमार, मनोज कुमार, श्रीश्याम संग परिवार के प्रधान अनिल तनेजा व उनकी टीम के सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

श्मसान में जिस बगिया को संवारा उसकी मिट्टी भी नही हो पाई नसीब

दड़ौली निवासी युवक की एचआइवी व हैपेटाइटिस बी व सी की रिपोर्ट नेगेटिव

11 अप्रैल 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम