हिसार

गुजविप्रौवि के विद्यार्थी का दिल्ली आधारित कंपनी में हुआ चयन

हिसार,
कोविड महामारी लॉकडाउन की परिस्थितियों के बावजूद गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर कड़ी मेहनत कर रहा है तथा विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट अवसर प्रदान कर रहा है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के सौजन्य से हुए ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के एक विद्यार्थी का चयन दिल्ली आधारित इन्फोनेटिव सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है।
प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के बीटेक सीएसई, आईटी, ईसीई, एमसीए व एमबीए के 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। ऑनलाइन तकनीकी परीक्षा के उपरांत हुए ऑनलाइन साक्षात्कार के आधार पर विश्वविद्यालय के एक विद्यार्थी का चयन तीन लाख रूपये वार्षिक पैकेज के साथ हुआ है। प्लेसमेंट निदेशक ने इन्फोनेटिव सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के सह-संस्थापक व निदेशक सौरभ कथूरिया का ड्राइव के संचालन के लिए धन्यवाद किया है। उन्होंने सीएसई विभाग के अध्यक्ष प्रो. धर्मेन्द्र कुमार व ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कोर्डिनेटर्स डा. जयभगवान व डा. केके रंगा का विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए आभार व्यक्त किया है। सहायक निदेशक डा. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थी बीटेक सीएसई का आदर्श द्विवेदी है।

Related posts

बिश्नोई समाज का जन्माष्टमी कार्यक्रम चढ़ा राजनीतिक की भेंट, राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए समाज का अपमान गलत : बैनीवाल

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना व मृतकों की आत्मिक शांति के लिए अनूठी आध्यात्मिक पहल

राइस मिलों में पुलिस को तैनात करना गलत—बजरंग गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk