हिसार

महलसरा में वैक्सीनेशन शिविर आयोजित, 75 को लगाई वैक्सीन

भविष्य में भी जारी रहेगी समाजहित गतिविधियां : राजीव पूनिया

हिसार,
जिले के गांव महलसरा में शहीद भगत सिंह युवा क्लब की ओर से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 75 ग्रामीणों को वैक्सीन लगाई गई।
क्लब के प्रधान राजीव पूनिया ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य सभी ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन का लाभ पहुंचाना है। भविष्य में भी क्लब की ओर से समाजहित गतिविधियां जारी रहेगी। कैंप के प्रोजेक्ट चेयरमैन सुरेश गोदारा ने आई हुई स्वास्थ्य टीम का स्मृति चिन्ह भेंट कर के सम्मान किया गया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एएनएम प्रवीण व अनिता ने कैंप में अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर युवा समाजसेवी संदीप पूनिया, अनिल गोदारा, राधेश्याम, रामकुमार, डॉ. सुंदर व अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related posts

हवन यज्ञ भारत की प्राचीन पद्धति, हर रोज करें हवन : डा. शास्त्री

ग्रामीणों की आपसी जिद के चलते सरपंची के 3 प्लान तक नही बनी गली

जून में वितरित करने के लिए 4467 मीट्रिक टन आटे की एलोकेशन जारी