हिसार

महलसरा में वैक्सीनेशन शिविर आयोजित, 75 को लगाई वैक्सीन

भविष्य में भी जारी रहेगी समाजहित गतिविधियां : राजीव पूनिया

हिसार,
जिले के गांव महलसरा में शहीद भगत सिंह युवा क्लब की ओर से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 75 ग्रामीणों को वैक्सीन लगाई गई।
क्लब के प्रधान राजीव पूनिया ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य सभी ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन का लाभ पहुंचाना है। भविष्य में भी क्लब की ओर से समाजहित गतिविधियां जारी रहेगी। कैंप के प्रोजेक्ट चेयरमैन सुरेश गोदारा ने आई हुई स्वास्थ्य टीम का स्मृति चिन्ह भेंट कर के सम्मान किया गया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एएनएम प्रवीण व अनिता ने कैंप में अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर युवा समाजसेवी संदीप पूनिया, अनिल गोदारा, राधेश्याम, रामकुमार, डॉ. सुंदर व अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related posts

13 साल पूर्व बने व्यापार एवं व्यवसाय कुंज फेस-3 में आज भी समस्याओं का अम्बार

Jeewan Aadhar Editor Desk

युवाओं को रोजगार देने के लिए उद्योग करें पहल, उनकी जरूरत के अनुरूप तैयार किए जाएंगे विद्यार्थी : उपायुक्त

ओवरलोड डम्फरों व अन्य भारी वाहनों के आवागमन से सैक्टर 33 की सड़कें हुई जर्जर