हिसार,
आज सुबह पुलिस व किसानों के बीच भिड़ंत के मुद्दे पर किसानों की 5 सदस्य कमेटी व हिसार रेंज के आईजी और जिला उपायुक्त के बीच हुई बैठक में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।
सूत्रों के अनुसार,समझौते के अनुसार दोनों पक्षों ने एक—दूसरे के खिलाफ कोई भी मामला दर्ज नहीं करवायेगा। दोनों पक्षों की जितनी भी गाड़ियों का नुकसान हुआ है दोनों पक्ष अपने—अपने खर्चे पर ठीक करवाएंगे। जो किसान गिरफ्तार किए गए हैं, उन्हें रिहा कर दिया जायेगा।
इस समझौते को देखते हुए किसानों के द्वारा सोमवार को पूरे हरियाणा में सभी पुलिस स्टेशन का घेराव करने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। सभी स्टेट हाइवे का जाम भी खोले जाने पर सहमति बनी है।