हिसार

हिसार लोकसभा से भाजपा की बड़ी जीत—जानें हार पर क्या बोले भव्य बिश्नोई और दुष्यंत चौटाला

हिसार,
भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई, देवीलाल के पोते दुष्यंत चौटाला और बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह हिसार लोकसभा मैदान में उतरे। पिछले 13 चुनाव में हिसार सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है। लेकिन पहली बार हिसार लोकसभा से भाजपा के बृजेंद्र सिंह ने अजेय बढ़त ले ली है। शेष मतगणना में ये ही पता चलेगा कि बृजेंद्र की जीत कितनी बड़ी होगी और भजनलाल का पोता भव्य बिश्नोई अपने गढ़ में जमानत बचा पाता है या नहीं।
हिसार में मतगणना केंद्र के आकड़ों को देखकर कांग्रेस नेता भव्य बिश्नोई दुखी दिए। मतगणना केंद्र से बाहर निकलते हुए उन्होंने कहा कि देश में मोदी लहर है। लोगों ने विकास पसंद नहीं है बल्कि झूठ पसंद है। भाजपा ने लोगों को बरगलाकर वोट लिए है। अकेले हिसार ही नहीं पूरे देश में ऐसा देखने को मिला है। उन्होंने कहा वे हार से ​हताश अवश्य है लेकिन संघर्ष के बल पर वे दोबारा लोगों के बीच जाकर उनका विश्वास जीतने का काम करेंगे। वहीं दुष्यंत चौटाला ने जीत के लिए भाजपा प्रत्याशी को बधाई दी है। भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में पानी की कमी को दूर करने की रहेगी। उन्होंने कहा दुष्यंत चौटाला की बधाई स्वीकार है और उम्मीद करता हूं कि वे विकास कार्यों में उनका पूरा सहयोग देंगे।
हिसार सीट पर जीत के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू की जश्न मनाने की तैयारी आरंभ कर दी है। हिसार विधायक डा.कमल गुप्ता ने कहा कि पूरे प्रदेश में कमल खिला है। लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के विकास को पसंद किया है। कांग्रेस ने 72 हजार रुपए का लालच लोगों को दिखाया लेकिन इसके बाद भी लोगों ने कमल के फूल को वोट देकर साफ कर दिया कि देश का मतदाता अब जाग चुका है और वो राष्ट्रहित में वोट करता है।
73.29 प्रतिशत हुआ था मतदान
12 मई 2019 को पड़े मतदान में हिसार लोकसभा में 72.39 प्रतिशत लोगों ने मत का प्रयोग किया था। इस लोकसभा के अंतर्गत 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। जिसमें उचाना कलां, आदमपुर, उकलाना, नारनौंद, हांसी, बरवाला, हिसार, नलवा और बवानी खेड़ा शामिल है। इनमें से सबसे ज्यादा 4 विधानसभा में भाजपा, 3 में इनेलो और 2 में कांग्रेस के विधायक हैं।
यहां मिली भाजपा को बड़ी जीत
हिसार, हांसी व बरवाला में भाजपा को बड़ी जीत मिली। वहीं नारनौंद में दुष्यंत चौटाला को जीत मिली है। कांग्रेस प्रत्याशी किसी भी हलके में जीत का स्वाद नहीं चख पाए।

Related posts

बजट में प्रीपेड बिजली मीटर केंद्र सरकार का जनविरोधी फैसला : रामनिवास राड़ा

मासूम गुड़िया के गुनाहगार की पहचान बताने वाले को 2 लाख रुपए का ईनाम

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में बुधवार की सुबह आंधी और बारिश ने दी दस्तक