हिसार

आदमपुर क्षेत्र में तेजी से गिरा कोरोना संक्रमण का ग्राफ—जानें विस्तृत जानकारी

आदमपुर,
लगातार सामाजिक संस्थाओं के प्रयास किए जाने के बाद आदमपुर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण में काफी गिरावट दर्ज की जाने लगी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार 16 मई को मंडी आदमपुर 6 लोग तथा आसपास के गांवों में 16 लोग संक्रमित मिले है। काफी समय बाद यहां पर आंकड़ा 2 दर्जन से कम रहा है। पिछले सप्ताह यह आंकड़ा रोजाना 123 के करीब का था।

जानकारी के मुताबिक, मंडी आदमपुर में माडल टाउन में 32 वर्षीय युवक अनट्रैस, गर्ल्ज स्कूल के पास 58 वर्षीय व्यक्ति अनट्रैस,शिव कॉलोनी में 31 वर्षीय युवक, मकान नम्बर 569 में 13 वर्षीय छात्रा,रविदास नगर में 38 वर्षीय दुकानदार तथा कीर्ति नगर में मकान नम्बर 74 में 75 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना संक्रमित मिले है।

वहीं गांव कालीरावण में 34 वर्षीय सरकारी कर्मचारी, खारा बरवाला में 45 वर्षीय युवक अनट्रैस, सीसवाल में 40 वर्षीय युवक, 28 वर्षीय युवती अनट्रैस, 46 वर्षीय महिला, 19 वर्षीय छात्र, सरकारी स्कूल के पास 54 वर्षीय सरकार कर्मचारी, मोहब्बतपुर में 30 वर्षीय युवक, बगला में 41 वर्षीय किसान,काबरेल में 29 वर्षीय युवक अनट्रैस, खारिया में 41 व 60 वर्षीय किसान, 25 वर्षीय सरकारी कर्मचारी, 68 व 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला तथा भाणा में 41 वर्षीय किसान कोरोना संक्रमित हुए।

Related posts

पिता को दिए पैसे बने राजइंद्राणी की मौत का कारण!

फ्यूचर मेेकर : जानें राधेश्याम और सुंदर सिंह की जमानत याचिका की अपडेट

Jeewan Aadhar Editor Desk

चचेरे भाई ने मारा था अजय को !