हिसार

प्रद्युमन सूरी इंडो अमेरिकन आइकॉन अवार्ड से सम्मानित

इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी फैडरेशन आईएनसी ने दिया सम्मान

हिसार,
विश्व की सबसे बेहतरीन इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी संस्था इंटरनैशनल एस्ट्रोलॉजी फैडरेशन आईएनसी ने युवा ज्योतिषाचार्य प्रद्युमन सूरी को ‘इंडो अमेरिकन आइकॉन अवार्ड’ से सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान ज्योतिष भविष्यवाणियों तथा ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया। देश में यह सम्मान हासिल करने वाले प्रद्युमन अकेले ज्योतिषाचार्य हैं। इससे पूर्व उन्हें उत्तराखंड के राज्यपाल द्वारा ज्योतिष भूषण का सम्मान भी दिया था वहीं हरियाणा के गवर्नर द्वारा ज्योतिष प्रांगण का सम्मान मिला। वे ज्योतिष मार्तंड व ज्योतिष विभूषण से भी सम्मानित हो चुके हैं। प्रद्युमन सूरी ज्योतिष के क्षेत्र में अनेक अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं। प्रद्युमन सूरी का नाम देश के सबसे युवा ज्योतिषाचार्यों में शूमार है। ज्योतिष गणना के साथ-साथ प्रद्युमन सूरी को वास्तु व सांख्य विज्ञान का भी गहन ज्ञान है। वे योगा टीचर, मोटिवेशनल स्पीकर हैं और लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं। प्रद्युमन सूरी अनेक फिल्म नायकों, राजनीतिज्ञों व अन्य जानी-मानी हस्तियों को योगा, ज्योतिष व मोटिवेशन प्रदान कर रहे हैं। प्रद्युमन सूरी ने अपनी सटीक ज्योतिषीय गणनाओं से अनेक बार लोगों को आश्चर्यचकित किया है। इसके साथ ही प्रद्युमन सूरी पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी काफी सक्रिय हैं वे हजारों पेड़ लगा चुके हैं और पर्यावरण को सुधारने में निरंतर प्रयासरत हैं।

Related posts

लड़कियों को आगे बढऩे का मौका दें समाज : शंकुंतला खीचड़

Jeewan Aadhar Editor Desk

सांसद डा. सुभाष चंद्रा से मिले कई बाजारों के दुकानदार, अग्रसैन चौक से नागोरी गेट तक की पूर्ववत स्थिति बहाल करने की पुरजोर मांग

पीडब्ल्यूडी कर्मचारी 3 के प्रदर्शन में दिखाएंगे अपना रोष : सत्यवान बधाना