हिसार

चिकित्सकों ने की दो घंटे पैन डाऊन हड़ताल

स्वास्थ्य विभाग तालमेल कमेटी ने किया समर्थन

हिसार,
एचसीएमएस एसोसिएशन हरियाणा की ओर से अपनी मांगों के समर्थन में जिला नागरिक अस्पताल सहित जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सुबह 9 से 11 बजे तक पैनडाऊन हड़ताल की। हड़ताल का नेतृत्व एचसीएमएस एसोसिएशन के जिला प्रधान राजीव डाबला ने किया। इस हड़ताल का स्वास्थ्य विभाग तालमेल कमेटी ने समर्थन किया और कहा कि मांगे ना मानी तो आगामी आंदोलन में भागीदारी करके विरोध प्रदर्शन भी करेंगे।
इस अवसर एचसीएमएस एसोसिएशन के जिला सचिव डॉ. विक्रम गोरिया, डॉ. अनिता बंसल, डॉक्टर विनोद तरड़, डॉक्टर अजीत लाठर, डॉक्टर सुभाष खतरेजा, डाक्टर ज्योति, डाक्टर विष्णु मित्तल, डॉक्टर मनीष पचार सहित अन्य डॉक्टर्स मौजूद थे। सभी ने सरकार से अपील की कि एसोसिएशन की मांगों पर गंभीरता से गौर किया जाए।
उधर, स्वास्थ्य विभाग तालमेल कमेटी ने डॉक्टर्स की सभी मांगों को जायज बताते हुए पेनडाऊन हड़ताल का समर्थन करते हुए सरकार को चेताया कि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए। तालमेल कमेटी के संयोजक नूर मोहमद के नेतृत्व में नागरिक अस्पताल के कर्मचारी डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय हिसार के समक्ष जारी पेनडाऊन हड़ताल को समर्थन देने पहुंचे और एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि एचसीएमएस एसोसिएशन भविष्य में जो भी फैसला करेगी तालमेल कमेटी उसका पूर्ण समर्थन करते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी।
इस अवसर पर बायलोलॉजिस्ट डॉ. रमेश पूनिया, एमपीएचई एसोसिएशन के ब्लाक प्रधान प्रदीप कुमार, मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन के प्रधान महेश श्योरान, दलबीर गिल, हेल्थ इंस्पेक्टर रामदर्शन जांगड़ा, रमेश कुंडू, सुखबीर सिंह, जितेंद्र मलिक, उप अधीक्षक गुरदीप अनेजा, एमपीएचडब्ल्यू सौरभ, परमजीत, सुनील भानखड, संदीप, अनिल, अमित, सतीश कुमार, सोहन व रविंद्र सहित अन्य कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

किसान आंदोलन राजनैतिक नही बल्कि एक सामाजिक मुद्दा : मनदीप बिश्नोई

बनवारी लाल बिश्नोई ने किया कोरोना नियमों का सख्ती से पालन, डेढ़ वर्ष बाद दिखे शहर में

Jeewan Aadhar Editor Desk

लॉकडाउन..धारा 144 के बीच भाजपा का धरना, प्रशासन बना गंधारी