हिसार

दवाइयों व उपकरणों की कमी से कोरोना में ना बुझे आदमपुर के किसी घर का चिराग : गर्ग

विपुल राज गर्ग फाऊंडेशन के संरक्षक विपुल गर्ग ने पैतृक गांव असरांवा से किया दवाई व उपकरण वितरण अभियान का शुभारंभ

हिसार,
समाजसेवी व युवा व्यवसायी विपुल गर्ग का कहना है कि आदमपुर समेत क्षेत्र के सभी 37 गांवों में कोरोना में दवाइयों, उपकरणों या संसाधनों की वजह से किसी भी घर का चिराग ना बुझे, यह उनका प्रयास है। उन्होंने आदमपुर क्षेत्र के लोगों को कोरोना से लडऩे के लिए उच्च क्वालिटी के उपकरण, मास्क व दवाइयां उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठाया है।
विपुल गर्ग ने बताया कि वर्तमान अभियान के तहत कोरोना मरीजों के लिए आदमपुर क्षेत्र के सभी 37 गांवों में प्रत्येक पंचायत को कोरोना की दवाइयों के साथ 10 ऑक्सीमीटर, 100 उच्च क्वालिटी एम3 मास्क, एक इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर वितरित किया जा रहा है। अभियान का शुभारंभ उनके पैतृक गांव असरांवा में किया गया। शुभारंभ अवसर पर ढंढूर के सरपंच मनोज शर्मा, असरांवा के सरपंच रमेश कुमार, जगान के सरपंच रामकुमार, काजला के सरपंच पवन कुमार, फ्रांसी के सरपंच सज्जन कुमार, मोठसरा के सरपंच भागीरथ सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर मौजूद सरपंचों ने बीपी व शुगर टेस्टिंग मशीनों की जरूरत के बारे में बताया तो विपुल गर्ग ने दोनों मशीनों को सोमवार तक उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। विपुल गर्ग ने कहा कि ये उनके पिता स्वर्गीय राज गर्ग के संस्कारों का ही आशीर्वाद है कि उन्हें अपनी जन्मभूमि की सेवा का अवसर मिल रहा है।

Related posts

बस अड्डे का गेट पीछे की तरफ से निकालने की योजना पर फिर से विचार करें मंत्री व उच्चाधिकारी : दलबीर किरमारा

रोडवेज हड़ताल : लंबी चली हड़ताल व विभागीय घाटे के लिए ठहराया सरकार व उच्चाधिकारियों को जिम्मेवार

वर्चुअल कृषि मेले में ऑनलाइन डाक्युमेंट्री और वेबिनार से किसानों को मिलेगी हर जानकारी