हिसार

सीसवाल में गलैंडर्स रोग व करोना वायरस को लेकर किया जागरूक

मंडी आदमपुर, (अग्रवाल)
गांव सीसवाल में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान महाविद्यालय की अंतिम वर्ष की छात्राओं द्वारा ग्रामीण कृषक कार्य अनुभव कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। गुरु जंभेश्वर विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम मेंं पशु चिकित्सक डा.पवन कुमार ने ग्रामीणों को पशुओं से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी। कार्यक्रम में करीब 150 ग्रामीणों और 225 विद्यार्थियों ने भाग लिया। डा.पवन कुमार ने थैनेला रोग, गलघोंटू, रेबीज व मुंहखुर बीमारी के लक्ष्ण, इलाज व टीकाकरण के साथ-साथ पशु रजिस्ट्रेशन, डिवार्मिंग व पशु किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया। मौजूदा समय में घोड़ों में व्याप्त गलैंडर्स रोग व करोना वायरस के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन डा.किरण सिंह व डा.ललिता रानी द्वारा किया गया। इस मौके पर भाविप से दलीप बैनीवाल, स्कूल प्राचार्य पवन कुमार आदि मौजूद रहे।

Related posts

बीयर के पैसे मांगने पर 3 फायर, कारिंदा हुआ घायल

35वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में रविना और पवन बने बैस्ट एथलीट

Jeewan Aadhar Editor Desk

लगातार नमी वाला मौसम हो सकता फसलों के लिए नुकसानदायक

Jeewan Aadhar Editor Desk