जींद

किसान संगठन का फैसला : ‘जो भी भाजपा या जजपा से संबंध रखेगा’.. उनके घर में अपनी बेटी या बेटा नहीं ब्याहेंगे

जींद,
हरियाणा में कृषि कानूनों करवाने के लिए किसान संगठन सरकार के विरोध में आए दिन नए फैसले और रणनीति बनाते रहे हैं। इसी बीच आज जींद जिले के खटकड़ टोल प्लाजा पर सैकड़ों किसानों की मौजूदगी में एक अनोखा फरमान पर निर्णय लिया गया, जिसमें कहा गया कि जो भी लोग भाजपा या जजपा से संबंध रखेंगे उनके घर में अपनी बेटी या बेटा नहीं ब्याहेंगे।

किसान नेता सतबीर पहलवान व आजाद पालवां ने संयुक्त रूप से कहा कि इस सरकार को हम कलंकित समझते हैं, जिसके चलते हमने यह फैसला लिया है कि बीजेपी और जेजेपी के साथ रिश्ता नहीं करेंगे। जिस प्रकार किसी व्यक्ति का गांव में हुक्का पानी बंद हो तो लोग उनके साथ रिश्ता नहीं करते। उसी प्रकार किसान भी बीजेपी और जेजेपी के साथ कोई रिश्ता नहीं करेंगे। न छोरी ब्याहेंगे और न छोरे को ब्याहेंगे। इनके साथ आना-जाना तो तोड़ ही रखा है, अब आगे से इनके साथ रिश्तेदारी भी नहीं बनाएंगे।

बता दें कि इससे पहले किसानों ने बीजेपी और जेजेपी नेताओं का गांवों और शहरों में घुसने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। वैसे तो प्रतिबंध के बाद नेता आते नहीं अगर कोई आ भी जाता है तो उन्हें काले झंडे दिखाए जाते हैं। उनका सामाजिक और राजनीतिक बहिष्कार तो किया ही गया है, अब इनके साथ रिश्ते न करने का भी फरमान किसानों द्वारा सुना दिया गया है।

Related posts

पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले किशोर से पूछताछ जारी, ग्रामीणों में किशोर के गुस्सा

Jeewan Aadhar Editor Desk

कांग्रेस की जीत से होगा भाजपा के सफाए का शंखनाद-कुलदीप बिश्नोई

जींद विधानसभा उपचुनावः कांग्रेस ने रणदीप सिंह सुरजेवाला को बनाया उम्मीदवार