हिसार

दु:खद : बिश्नोई सभा के प्रधान राजाराम खिचड़ के दामाद का निधन

आदमपुर,
बिश्नोई सभा आदमपुर के प्रधान राजाराम खिचड़ के दामाद छबीलदास धायल का निधन हो गया। छबीलदास धायल पिछले कई सालों से आदमपुर में एडीशनल मंडी में रह रहे थे। वे सौम्य स्वभाव के धनी थे। सामाजिक कार्यों में उनकी काफी रुचि रही। समाज से जुड़ी संस्थाओं को वो निरंतर दान देते रहते थे। उनके निधन से समाज ने एक होनहार युवा को खो दिया।
बता दें, छबीलदास धायल पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। उपाचार के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन पर आदमपुर की सभी राजनीतिक, धार्मिक व समाजिक संस्थाओं ने शोक व्यक्त करते हुए परमपिता परमात्मा से दिवंग्त आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है।

Related posts

प्रदेश में किसान बनेंगे अब खुशहाल

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पुलिस जुटी जांच में

फल-सब्जियों, किरयाणा व दुग्ध वस्तुओं की हो सकेगी होम डिलीवरी