हिसार

दु:खद : बिश्नोई सभा के प्रधान राजाराम खिचड़ के दामाद का निधन

आदमपुर,
बिश्नोई सभा आदमपुर के प्रधान राजाराम खिचड़ के दामाद छबीलदास धायल का निधन हो गया। छबीलदास धायल पिछले कई सालों से आदमपुर में एडीशनल मंडी में रह रहे थे। वे सौम्य स्वभाव के धनी थे। सामाजिक कार्यों में उनकी काफी रुचि रही। समाज से जुड़ी संस्थाओं को वो निरंतर दान देते रहते थे। उनके निधन से समाज ने एक होनहार युवा को खो दिया।
बता दें, छबीलदास धायल पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। उपाचार के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन पर आदमपुर की सभी राजनीतिक, धार्मिक व समाजिक संस्थाओं ने शोक व्यक्त करते हुए परमपिता परमात्मा से दिवंग्त आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है।

Related posts

सेक्टरों से नहीं पकड़े जा रहे आवारा पशु, खुद पकड़कर निगम कार्यालय ले जाएंगे सेक्टरवासी : श्योराण

Jeewan Aadhar Editor Desk

अध्यादेश के विरोध में 21 अगस्त को आदमपुर व्यापार मंडल ने लिया मंडी बंद का फैंसला

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर क्षेत्र में कोरोना से 2 मौत पोर्टल पर हुई अपडेट