हिसार

जैन तेरापंथ युवक परिषद् ने चलाया सदलपुर में सैनिटाइजेशन व जागरुकता अभियान

आदमपुर,
आदमपुर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बन चुके गांव सदलपुर व सदलपुर की ढ़ाणियों में जैन तेरापंथ युवक परिषद् ने सैनिटाइजेशन अभियान चलाया। इस दौरान परिषद् ने लोगों को मास्क, फेस शिल्ड और हैंड सैनिटाइज भी बांटे। इससे पहले सदलपुर से जिला पार्षद हंसराज जाजूदा व समाजसेवी महेंद्र भादू की अध्यक्षता में ग्रामीणों व परिषद् के सदस्यों के बीच बैठक हुई।
परिषद् के प्रभारी सूर्यकांत जैन ने बताया कि सदलपुर गांव को कोरोना मुक्त करने के लिए डोर—टू—डोर ग्रामीणों की मदद से जागरुकता अभियान आरंभ किया गया है। पूरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव में संक्रमण काफी फैला हुआ है। अब तक 30 से 40 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में गांव को सैनिटाइज करना बेहद आवश्यक था।

बता दें, सदलपुर आदमपुर क्षेत्र के सबसे बड़े गांवों में शुमार है। यहां पर गांव की तुलना में ढ़ाणियों में ज्यादा लोग रहते हैं। ऐसे में एक—एक ढ़ाणी को सैनिटाइज करने में काफी समय लगेगा। परिषद् के सदस्य अमित जैन, राजेश सिंगल, सुभाष जैन व मुकुल बंसल गांव को सैनिटाइज करने में लगे हैं। उन्होंने बताया पूरे गांव को सैनिटाइज कर दिया गया है। ढ़ाणियों में सबसे पहले संक्रमण की चपेट में आए लोगों के आसपास की ढ़ाणियों को सैनिटाइज किया जा रहा है। बाद में सभी ढ़ाणियों को सैनिटाइज किया जायेगा।

शनि और मंगल होंगे एक—दूसरे के सामने, घटेगी बड़ी घटनाएं—जानें विस्तृत रिपोर्ट


वहीं व्यापार मंडल धर्मशाला में स्थापित कोविड कक्ष के प्रभारी सोमनाथ गुप्ता व राजेश गर्ग ने बताया कि आदमपुर क्षेत्र के गांवों से निरंतर सहायता की मांग आ रही है। इसीक्रम में कालीरावण व कोहली गांव में जागरुकता अभियान परिषद् चला रही है। दोनों गांवों की गौशाला को सैनिटाइज किया जा चुका है। उन्होंने कहा परिषद् संक्रमण काल में आक्सीजन, हैंड सैनिटाइज, दवाईयां, मास्क, फेसशिल्ड व भोजन की व्यवस्था निरंतर कर रही है। कोई भी जरुरतमंद व्यापार मंडल धर्मशाला में आकर सम्पर्क करके सहायता ले सकता है।

Related posts

कोरोना के बढ़ते एक्टिव केसों के मद्देनजर सतर्क रहें नागरिक : डीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk

भाजपा सरकार को केवल पूंजीपतियों के हितो की चिंता : नरेश गौतम

बालसमंद ब्रांच पर राजगढ़ रोड से बालसमंद रोड पर बनेगा 12 फुट चौड़ा ट्रैक

Jeewan Aadhar Editor Desk