हिसार

हिसार : किसानों व प्रशासन में बनी सहमति—जानें विस्तृत जानकारी

हिसार,
लघुसचिवालय में प्रशासन और किसानों के बीच दो घंटे से ज्यादा चली मैराथन बैठक में दोनों पक्षों में सहमति बन गई। सूत्रों के अनुसार, प्रशासन ने कदम पीछे की तरफ खींचते हुए ने किसानों पर दर्ज सभी केस वापिस लेने के लिए तैयार हुआ।

इस बैठक में किसानों का 26 सदस्यीय दल और हिसार रेंज के आईजी, डीसी व एसपी समेत कई अधिकारी थे। किसानों की तरफ से राकेश टिकैत व गुरनाम सिंह चढूनी समेत कई बड़े किसान नेता मौजूद थे।

फिलहाल किसान नेता मामले की विस्तार से जानकारी देने के लिए लघुसचिवालय से निकल कर किसानों के बीच जा रहे हैं। किसान नेताओं ने कहा कि वे किसानों के बीच जाकर ही बैठक में हुई पूरी बातों का खुलासा करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रशासन और किसानों में बनी सहमति के अनुसार एक माह में लीगल ओपियन लेकर केस वापिस लिए जायेंगे। वहीं किसानों ने मांग रखी कि आज क्रांतिमान पार्क आंदोलन में आए किसान की मौत होने पर उसके परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएं। इस पर प्रशासन ने उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

Related posts

सही जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने के लिए डाटा एकत्रित करना सरकार का सराहनीय कदम : एसोसिएशन

डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन ने लुवास के डीन पर कार्रवाई करने की मांग की

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोडवेज कर्मशाला की दीवार तोड़कर गेट बनाना राजनीतिक लाभ लेने व चहेतों को फायदा पहुंचाने का प्रयास : सांझा मोर्चा