हिसार

हिसार : दिवंग्त किसान रामचंद्र खर्ब के आश्रित को डीसी रेट पर मिलेगी नौकरी

हिसार,
सोमवार को किसान आंदोलन में भाग लेने आए रामचंद्र खर्ब की क्रांतिमान पार्क में हृदयगति रुकने से मौत हो गई। किसान नेताओं ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए शहीद करार दिया। हिसार प्रशासन ने किसान प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए न्यौता दिया तो किसानों ने दिवंग्त रामचंद्र खर्ब के परिवार से एक नौकरी देने की मांग रखी।
हिसार प्रशासन ने किसानों की मांग को मानते हुए दिवंग्त रामचंद्र खर्ब के आश्रित को डीसी रेट की नौकरी देने की हामी भरी। इस पर दोनों पक्षों में सहमति बन गई। वार्ता के दौरान 16 मई को किसानों के खिलाफ दर्ज केसों को वापिस लेने के बारे में सहमति बनी। केस वापिस लेने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। बातचीत के बाद किसान संगठनों के प्रमुख नेताओं ने आज का हिसार का विरोध प्रदर्शन समाप्त करने घोषणा की।

Related posts

आदमपुर : ना कोरोना मिला…ना ब्लैक फंगस…इस कारण गई श्रवण कुमार की जान

सूर्यनगर में मजदूरों पर हमला, घायल मजदूरों को करवाया अस्पताल में दाखिल

हिसार हवाई अड्डे के लिए नगर निगम को 23 एकड़ जमीन बेचने को स्वीकृति