अग्रोहा,
ब्लैक फंगस से सोमवार को पांच मरीजों ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। इसमें से दो भिवानी और तीन हिसार के मरीज थे। इनका कई दिनों से उपचार चल रहा था। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस से मरने वालों का आंकड़ा अब 12 हो गया है। इसमें हिसार व आसपास के जिलों के मरीज हैं। अब तक कुल 87 मामले आ चुके हैं। संक्रमित 65 मरीजों का उपचार अग्रोहा के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कालेज अग्रोहा में चल रहा है।
शनि और मंगल होंगे एक—दूसरे के सामने, घटेगी बड़ी घटनाएं—जानें विस्तृत रिपोर्ट
मेडिकल डायरेक्टर डा. गितिका दुग्गल ने बताया कि मेडिकल में उपचाराधीन ब्लैक फंगस से संक्रमित अधिकांश ऐसे मरीज हैं जो हाइडाइबेटिक व जिन मरीजों पर कोरोना संक्रमण के दौरान स्टॉरेयाड का अत्यधिक मात्रा में प्रयोग किया गया और इसके साथ हाई फ्लो ऑक्सीजन दी गई हो। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार ब्लैक फंगस के मरीजों का उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कालेज में स्पेशल वार्ड बनाया गया है।
फंगस से संक्रमित मरीजों की संख्या देखते हुए बेड की संख्या बढ़ाकर स्पेशल वार्ड बना दिया गया है। मेडिकल कालेज में ब्लैक फंगस और कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक कुल 12 मरीज दम तोड़ चुके हैं। अभी तक ब्लैक फंगस से रिकवरी के बाद भिवानी व सिरसा के एक-एक वहीं हिसार के दो मरीजाें को डिस्चार्ज कर दिया गया है।