हिसार

आदमपुर : थमने लगा कोरोना संक्रमण का पहिया, क्षेत्र में 5 संक्रमित

आदमपुर,
लॉकडाउन और जागरुकता के चलते आदमपुर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण काबू होने लगा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिस्ट के अनुसार 27 मई को मंडी आदमपुर में 2 तथा आसपास के गांव में 3 लोग संक्रमित मिले। मंडी आदमपुर में 37 वर्षीय युवक अनट्रैस तथा 58 वर्षीय महिला अनट्रैस गांव दड़ौली में 56 वर्षीय किसान तथा सीसवाल में 27 वर्षीय युवक व 60 वर्षीय किसान कोरोना संक्रमित मिले हैं।

अब लॉकडाउन में ढ़िलाई के बाद बाजार खुलने लगे हैं। ऐसे में सभी को कोविड नियमों का पालन करना है ताकि संक्रमण दोबारा से पैर ना फैला सके। वहीं जैन तेरापंथ युवक परिषद् लगातार आदमपुर व आसपास के गांवों में जागरुकता अभियान चला रही है ताकि जल्द से जल्द आदमपुर क्षेत्र को कोरोना मुक्त किया जा सके।

Related posts

महाराजा अग्रसैन जयन्ती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करे केंद्र – बजरंग गर्ग

आदमपुर में पानी की सप्लाई रहेगी प्रभावित, बूंद-बूंद का करे सही इस्तेमाल

उपायुक्त ने नागरिकों को लॉकडाउन अनुपालन की हिदायत दी