हिसार

डीसी ने दिए जिला पुस्तकालय में वर्तमान परिपेक्ष्य के अनुरूप पाठन सामग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने पंचायत भवन के समीप स्थापित श्री विष्णु प्रभाकर जिला पुस्तकालय में पाठकों को वर्तमान परिपेक्ष्य के अनुरूप पाठन सामग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं, ताकि युवा पाठक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर ढंग से तैयारी कर सकें।
उपायुक्त ने जिला पुस्तकालय में आम नागरिकों को प्रदत की जा रही सुविधाओं के दृष्टिïगत पुस्तकालय के भवन, रिडिंग रूम, स्टेक एरिया, सभागार तथा कार्यालय का जायजा लिया। उन्होंने पुस्तकालय में आने वाले नागरिकों से भी बातचीत की और पाठकों के जरूरतों के अनुरूप रेस्ट्रोर हेमंत कुमार को आवश्यक निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने कहा कि जिला पुस्तकालय में पुस्तकें/मैगजीन/समाचार पत्र पढऩे के लिए आने वाले बच्चों एवं आम नागरिकों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए।
रेस्ट्रोर हेमंत कुमार ने बताया कि जिला पुस्तकालय में 45 हजार विभिन्न प्रकार की पुस्तकें हैं, जिनमें हिंदी-अंग्रेजी नॉवलस, इतिहास, बच्चों की कहानियों की पुस्तकें, धार्मिक व राजनीतिक पुस्तकें तथा प्रतियोगिता से संबंधित पुस्तकें शामिल हैं।

Related posts

किसान सभा 6 को बजट की प्रतियां फूंकेगी

तीन ​दिन से सरोज बाला को खोज रही विजीलेंस, कोई अता—पता नहीं

हमलावर गिरफ्तार नहीं हुए तो सरकारी वाहनों को नहीं मिलेगा उधार में तेल

Jeewan Aadhar Editor Desk