हिसार

कोहली के संस्कृति मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों को मेडिकल टूल किट वितरित

स्टाफ सदस्यों व विशेषज्ञों ने समझाया कोर्सों का महत्व

हिसार,
जिले के गांव कोहली स्थित राजकीय संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तहत चलाये जा रहे एनएसक्यूएफ के कोर्सिस की टूल किट वितरित की गई। इसमें एसएमसी प्रधान श्रीमती रोशनी देवी, सरपंच कृष्ण पूनिया एवं प्रधानाचार्य अनिल नेहरा की अध्यक्षता में हेल्थ केयर के छात्र—छात्राओं को विभाग की तरफ से दी गयी टूल किट वितरित की गई।
इस अवसर पर सरपंच कृष्ण पूनिया एवं प्रधानाचार्य अनिल नेहरा ने एनएसक्यूएफ के कोर्सों की विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा बच्चोँ को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने इन कोर्सों की अहमियत भी समझाई। इस अवसर पर प्राध्यापक महावीर सिंह, कृष्ण कुमार, उप प्राचार्य सूरज वत्स, तथा हेल्थ केयर वोकेशनल इंस्ट्रक्टर पूजा ने भी बच्चों को संबोधित किया। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ के साथ साथ गांव के पंचायत सदस्य एवं एसएफसी सदस्यों की भी विशेष उपस्थिति रही।

Related posts

20 सालों में छिन गया आदमपुर का शुद्ध देसी घी का ताज: जानें कैसे हुई इलाके के घी की पतन की शुरुआत

छा गया साल का पहला कोहरा, जानें क्यों बनता है कोहरा

6 जनवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम