हिसार

दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र में आंखों के नि:शुल्क ऑप्रेशन 3 को

सभी ऑप्रेशन चौ. फकीरचंद फतेहचंद मानव कल्याण समिति ट्रस्ट द्वारा करवाए जाएंगे

हिसार,
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा संचालित दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र, ऋषि नगर में 3 जून को आंखों के सफेद मोतियाबिंद के निशुल्क ऑप्रेशन किए जाएंगे। इस दिन होने वाले सभी ऑप्रेशन चौधरी फकीरचंद फतेहचंद मानव कल्याण समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मेहता द्वारा उनके पिताजी स्वर्गीय चौधरी फतेहसिंह की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में करवाए जाएंगे। कोई भी आमजन केंद्र में आकर अपना आंखों का निशुल्क चेकअप और निशुल्क ऑप्रेशन के लिए पंजीकरण करवा सकता है। केंद्र का लक्ष्य कम से कम 101 ऑप्रेशन करने का है। इसके अलावा अनिल मेहता की माताजी स्वर्गीय हरबंस कौर की पुण्यतिथि पर 1 जून को श्रीतिरुपति बालाजी रसोई के माध्यम से सिविल हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को सुबह, दोपहर व शाम का खाना खिलाया जाएगा।
दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल ने बताया कि अनिल मेहता का सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में विशेष योगदान रहता है। हाल ही में उड़ीसा में जसपुर जिले में सर्प कुंभ गांव में भी वनवासी कल्याण आश्रम के माध्यम से एक हॉस्पिटल बनाने में इनका विशेष योगदान रहा और गांव काबरेल में गौशाला का भूखंड इनके पिता स्वर्गीय चौधरी फतेह सिंह द्वारा दिया गया था और भारत माता मंदिर एम.सी. कॉलोनी का भूखंड भी इन्होंने ही दान में दिया था। दीप नगर हिसार में एक चिकित्सालय, मंदिर, सिलाई केंद्र और स्कूल इनके द्वारा ही चलाया जा रहा है। केंद्र के सचिव सुरेन्द्र कुच्छल, राजेश जैन, मांगेराम गुप्ता, प्रवीन बंसल ने बताया कि दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में चल रहे सेवा कार्यों में भी इनका विशेष योगदान रहा है।

Related posts

स्वामित्व योजना : 147 गांवों में चून्ना मार्किंग व ड्रोन फ्लाईंग का कार्य पूर्ण

‘गुड़िया’ रेप मामला: 24 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार, सुभाष बराला ने त्वरित कार्रवाई ​का दिलाया भरोसा

Jeewan Aadhar Editor Desk

दलाल अस्पताल में विश्वस्तरीय अल्ट्रासाउंड मशीन शुरू

Jeewan Aadhar Editor Desk