हिसार

पर्याप्त पेयजल आपूर्ति के सभी प्रबंध सुनिश्चित करें संबंधित अधिकारी : एसडीएम

हिसार,
हांसी के एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह अहलावत ने गर्मी के मौसम के मद्देनजर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति के सभी प्रबंध सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल सुविधा उपलब्ध कराना सरकार व प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है।
एसडीएम जितेन्द्र अहलावत मंगलवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में प्रतिनिधिमंडल की ओर से पेयजल सम्बंधी विभिन्न मांगे रखी गयी, जिन पर एसडीएम ने अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अधिकारी स्थिति का पहले से आंकलन करते हुए आवश्यक तैयारी रखें और सभी ऐहतियाति कदम उठाएं। एसडीएम ने जनस्वास्थ्य विभाग, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता व अन्य अधिकारियों से कहा कि वे आपस में तालमेल करके सैक्टर के निवासीगणों व अन्य मनोनीत सदस्यों की कमेटी बनाकर वाटर सप्लाई की मॉनिटरिंग करें और संबंधित समस्याओं का त्वरित निपटान करें।

Related posts

अग्रोहा के इस सरपंच से 30 हजार रुपए की रिश्वत ली थी ग्राम सचिव, अब अदालत ने दोषी करार दिया

Jeewan Aadhar Editor Desk

अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ के प्रदर्शन के बाद जागा प्रशासन

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर नागरिक अस्पताल का रास्ता बंद करने से मरीजों को परेशानी