जिले में 5 लाख 62 हजार 20 कोरोना टेस्ट किए गए : डीसी
हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा है कि कोरोना महामारी पर पूरी तरह से नियंत्रण के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सैंपलिंग अभियान जारी है। अभी तक जिले में 5 लाख 62 हजार 20 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। कोरोना प्रसार के मामलों पर अकुश लगाने के लिए खांसी, जुकाम, बुखार व कोरोना के अन्य लक्षण पाए जाने पर सैंपलिंग के बाद संबंधित व्यक्ति को आईसोलेट किया जा रहा है ताकि उनके संपर्क में आने वाले लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके।
उपायुक्त ने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे लक्षण महसूस होने पर जल्द से जल्द अपनी सैंपलिंग करवाएं ताकि संक्रमण के मामलों में जल्द उपचार शुरू किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर जिलावासी पूरी तरह से सतर्क रहें और लापरवाही ना बरतें। उन्होंंने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोविड-19 से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना करें। विशेष तौर पर वरिष्ठïजन तथा पहले से अन्य बीमारियों से पीडि़त लोग अतिरिक्त सावधानी बरतें। लक्षण आने या तबीयत बिगडऩे पर बिना किसी देरी के डॉक्टरों से संपर्क कर अपना उपचार आरंभ करवाएं।