हिसार

शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण के अनुकूल भी है साइकिल चलाना : कुलपति

विश्व साइकिल दिवस पर एचएयू कुलपति ने दिया साइकिल चलाने का संदेश

हिसार,
दिन-प्रतिदिन बढ़ रही भौतिकवादी सुविधाओं ने मनुष्य का जीवन आरामदायक तो बना दिया है, लेकिन शारीरिक श्रम की कमी के कारण स्वास्थ्य संबंधी अनेक समस्याएं भी बढऩे लगी हैं। इसी भागदौड़ भरी जिंदगी में साइकिल चलाना एक बेहतर विकल्प है।
यह बात हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रोफेसर बीआर कांबोज ने कही। वे विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर स्वयं साइकिल चलाकर घर से ऑफिस आने के बाद अपने संदेश में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाना मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए तो बेहतर है ही, पर्यावरण के लिए भी अनुकूल है। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 जून को इस दिन के तौर पर मनाए जाने की घोषणा की थी और आधिकारिक तौर पर पहली बार विश्व साइकिल दिवस की शुरूआत 3 जून 2018 को हुई थी। विश्व साइकिल दिवस का उद्देश्य लोगों को साइकिल चलाने के प्रति प्रेरित करना है ताकि मनुष्य का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहे। साथ ही बच्चों और युवाओं के लिए शिक्षा को मजबूत करने, स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने, बीमारियों को रोकने, सामाजिक समावेश और सुविधा प्रदान करने के लिए साइकिल के उपयोग को समझने के लिए भी प्रोत्साहित करना है। उन्होंने विश्वविद्यालय के कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे भी कार्यालय में आने व आसपास जाने के लिए साइकिल को प्राथमिकता दें।
कुलपति ने आम जन से आह्वान किया कि वे अपने आसपास की दूरी तय करने के लिए किसी वाहन की बजाय अगर साइकिल का इस्तेमाल करें तो इससे प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पेट्रोल की खपत कम होगी और पर्यावरण प्रदूषित होने से भी बचेगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के अनुसार साइकिल चलाने से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ भी ठीक रहता है। यह एक बेहतर एक्सरसाइज है जो हृदय, रक्त वाहिकाओं और फेफड़ों को स्वस्थ रखने में मदद करती है। चिकित्सकों के अनुसार रोजाना आधा घंटा साइकिल चलाने से पेट की चर्बी कम होती है और फिटनेस बरकरार रहती है। शरीर की मांसपेशियों को स्वस्थ और मजबूत बनाती है। इसके प्रयोग से इम्यून सिस्टम ठीक तरीके से काम करता है और थकान की वजह से अच्छी नींद लाने में मदद मिलती है। यह मनुष्य में तनाव के स्तर और डिप्रेशन को भी कम करती है। साइकिलिंग करके एक्स्ट्रा कैलोरी को बहुत ही आसानी से बर्न किया जा सकता है। सुबह-सुबह साइकिल चलाने से सारा दिन एनर्जी से भरा रहता है।

Related posts

दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में कोरोनिया प्रत्यारोपण व अंधमुक्त भारत पर कार्यशाला 10 को

ग्राम सचिव भर्ती की परीक्षा रद्द, HSSC ने जारी की नोटिफिकेशन

आदमपुर में आज विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी