हिसार

मक्का व अरहर आदि फसलों की बिजाई के लिए कृषि विभाग से निशुल्क मशीन ले सकेंगे किसान : डीसी

हिसार,
हरियाणा सरकार के महत्वाकांक्षी मेरा पानी-मेरी विरासत अभियान के तहत मक्का, अरहर व गोल बीज की अन्य फसलों की बिजाई के लिए किसान कृषि विभाग से निशुल्क मशीन ले सकते है।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में यह मशीन उपलब्ध है। जिले का कोई भी किसान अपना ट्रेक्टर लाकर मक्का, अरहर या गोल बीज की अन्य फसल की बिजाई के लिए कार्यालय से यह मशीन ले सकता है। इसके लिए किसानों से कोई फीस या शुल्क नही लिया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जल सरंक्षण की दिशा में मेरा पानी-मेरी विरासत योजना संचालित की गई है। योजना का उद्देश्य धान की फसल की बजाय कम पानी लागत वाली फसलों की बुआई के लिए किसानों को प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि जिस किसान को इस मशीन की बिजाई के लिए जरूरत है, वह सहायक कृषि अभियंता, हिसार के कार्यालय से संपर्क कर सकता है।

Related posts

हिसार लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश जेपी की बढ़ी मुश्किलें, नामांकन पत्र रद्द करने की मांग, जानें विस्तृत रिपोर्ट

नागरिक अस्पताल को एसडीपी मशीन उपलब्ध करवाने के लिए मेयर ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

हलके को बपौती समझने वालों को सबक सिखाएगी आदमपुर की जनता : सतेंद्र