हिसार

मक्का व अरहर आदि फसलों की बिजाई के लिए कृषि विभाग से निशुल्क मशीन ले सकेंगे किसान : डीसी

हिसार,
हरियाणा सरकार के महत्वाकांक्षी मेरा पानी-मेरी विरासत अभियान के तहत मक्का, अरहर व गोल बीज की अन्य फसलों की बिजाई के लिए किसान कृषि विभाग से निशुल्क मशीन ले सकते है।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में यह मशीन उपलब्ध है। जिले का कोई भी किसान अपना ट्रेक्टर लाकर मक्का, अरहर या गोल बीज की अन्य फसल की बिजाई के लिए कार्यालय से यह मशीन ले सकता है। इसके लिए किसानों से कोई फीस या शुल्क नही लिया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जल सरंक्षण की दिशा में मेरा पानी-मेरी विरासत योजना संचालित की गई है। योजना का उद्देश्य धान की फसल की बजाय कम पानी लागत वाली फसलों की बुआई के लिए किसानों को प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि जिस किसान को इस मशीन की बिजाई के लिए जरूरत है, वह सहायक कृषि अभियंता, हिसार के कार्यालय से संपर्क कर सकता है।

Related posts

डीएन कॉलेज में विद्यार्थियों को दी संवैधानिक अधिकारों की जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

बहादुरगढ़ बाईपास पर हिसार के व्यापारियों से लूट की तीसरी घटना

Jeewan Aadhar Editor Desk

सही जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने के लिए डाटा एकत्रित करना सरकार का सराहनीय कदम : एसोसिएशन