हिसार

रक्तदान करके एक-दूसरे के काम आएं : सोनाली

हिसार,
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सोनाली सिंह ने कहा है कि रक्त का अभी तक कोई विकल्प नहीं है। रक्त ऐसी चीज है जो एक मनुष्य से लेकर दूसरे जरूरतमंद को दिया जा सकता है। ऐसे में रक्तदान को सबसे बड़ा दान माना गया है। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
सोनाली सिंह यहां के सर्वोदय अस्पताल में फेमिली एंड फ्रेंड्स क्लब की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदाताओं व अन्य गणमान्य व्यक्तियों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि रक्तदान ऐसा दान है, जो एक व्यक्ति किसी ऐसे जरूरतमंद के लिए दान कर रहा है, जिसे वह जानता तक नहीं परंतु यदि हमारे किये गये रक्तदान से किसी का जीवन बचता है तो हमें आत्मिक शांति तो मिलती ही है, साथ ही गुप्तदान की तरह दान होने के कारण परमात्मा भी खुश होते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में डेंगू, हैपेटाइटिस सहित अनेक तरह की ऐसी बीमारियां फैलती जा रही है, जिनमें कई बार रक्त की अत्यधिक आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में हमें रक्तदान के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए ताकि हमारे द्वारा दिये गये रक्त से किसी का जीवन बच सके। वास्तविक इन्सानियत वही है कि इंसान एक-दूसरे के काम आये और यदि काम आने के साथ-साथ हम किसी को जीवनदान दे सकें तो इससे ज्यादा सुखद अनुभूति कभी नहीं हो सकती। उन्होंने रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाते हुए उन्हें अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
सर्वोदय अस्पताल के संचालक डा. उमेश कालरा व डा. सरिता कालरा ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं बारे सोनाली सिंह को जानकारी दी। रक्तदान शिविर में 250 युवाओं ने रक्तदान किया। इसमें फेमिली एंड फ्रेंड्स क्लब के हेमंत ने 19वीं बार रक्तदान करके अपने साथियों व अन्य युवाओं का हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

आदमपुर में कोरोना कहर : स्वास्थ विभाग ने 5 लोगों की मौत की पुष्टि की

महामारी की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

काजला धाम का कार्यक्रम 27 को टोहाना में