हिसार

हिसार जिले में कोरोना संक्रमण के 93 नए मामले, 267 संक्रमित रिकवर

हिसार,
सीएमओ डॉ. रत्ना भारती ने कहा है कि कोरोना महामारी को लेकर तीसरी लहर की चेतावनी को जिलावासी गंभीरता से लें, क्योंकि जरा सी लापरवाही फिर से भारी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले अभी भी सामने आ रहे है।
वीरवार को जारी मीडिया बुलेटिन अनुसार कोरोना संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 267 संक्रमितों को कोरोना से रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिले का रिकवरी रेट 95.95 प्रतिशत हो गया है। संक्रमण के अभी तक कुल 53 हजार 275 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कुल 51 हजार 120 संक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। जिले में अब 1 हजार 143 सक्रिय मरीज हैं, जिनका उपचार चल रहा है। अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 1012 लोगों की मृत्यु हुई है। सीएमओ ने कहा कि महामारी से बचाव के लिए सभी नागरिक मास्क, शारीरिक दूरी व स्वच्छता के नियमों की पालना के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सभी गाइडलाईन का पालन करें।

Related posts

आदमपुर बिजली निगम का S.D.O. हुआ कोरोना पॉजिटिव

Jeewan Aadhar Editor Desk

कर्मचारियों की कार्यकुशलता बढ़ाने में प्रशिक्षणों की महत्वपूर्ण भूमिका : कुलपति कम्बोज

Jeewan Aadhar Editor Desk

3 जनवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम