हिसार

गुजवि में ‘मानसिक स्वास्थ्य देखभाल’ विषय पर ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

हिसार,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के एनसीसी विभाग की ओर से ‘मानसिक स्वास्थ्य देखभाल’ विषय पर ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियागिता में एनसीसी थर्ड हरियाणा गल्र्स बटालियन व प्रथम हरियाणा एयर विंग बटालियन के 38 कैडेट्स ने भाग लिया।
एनसीसी के केयरटेकर अधिकारी अनुराग सांगवान ने बताया कि 21वीं सदी में जीवन बेहद भाग-दौड़ वाला हो गया है। खास कर शहरों में जीवन की आपाधापी के साथ कदम मिलाना कठिन होता जा रहा है। यह सच है कि शहरों की व्यस्त सडक़ें और भीड़ भरे बाजार हमारे दिलो-दिमाग को लगातार बीमार बना रहे हैं। जीवन में सरलता, सहजता और प्रकृति के साथ तालमेल कम होता जा रहा है। तनावपूर्ण जीवनशैली के कारण अधिकांश लोग मानसिक बीमारियों के शिकार होते जा रहे हैं। प्रतियोगिता में भारती ने प्रथम, रशमी व दिवांशी ने द्वितीय तथा रशमी और अंजलि यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका डा. राजेश ठाकुर, डा. सुनील पंवार व डा. अभिमन्यू नैन ने निभाई।

Related posts

गैंगरेप के दो आरोपियों ने कहा,’उन्होंने नहीं किया रेप’

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में खुला देश का 5वां आधार सेवा केंद्र, होंगे Aadhaar से जुड़े प्रत्येक काम

कार की टक्कर से फौज से रिटायर्ड कर्मी घायल