हिसार

परार्थ और परमार्थ में समय व श्रम का करें नियोजन: मुनि विजय कुमार

आदमपुर
आदमपुर तेरापंथ भवन में वीरवार को डाबड़ी व नोहर के श्रावकों का शिष्ट मंडल मुनि विजय कुमार के सान्निध्य में मार्गदर्शन के लिए विशेष रूप से शिरकत की। इस दौरान मुनि विजय कुमार ने श्रावकों से कहा कि मनुष्य का जीवन बड़ा महत्त्वपूर्ण हैं। इसकी महत्ता इसी में हैं कि व्यक्ति अपने समय और श्रम का सही दिशा में नियोजन करे। ज्यादातर व्यक्ति अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए प्रयत्नशील रहते हैं। परमार्थ और परार्थ के लिए परिश्रम करने वाले बहुत कम लोग होते हैं। हर व्यक्ति पर परिवार और समाज का ऋण होता है, जो दूसरों की भलाई का चिंतन करता है, अच्छे कामों में अपना समय व श्रम लगाता है, वह उस ऋण से मुक्त हो जाता है, सब कोई उसका सम्मान करते हैं।
आदमपुर के युवकों ने कोरोना के क्रूर प्रहार से जनता को बचाने के लिए व्यापक स्तर पर जो काम किया, उसका सुपरिणाम सबके सामने है। व्यक्ति सुविधाभोगी जीवन जीना चाहता है किंतु अपनी सुविधाओं का त्याग कर दूसरों को सुविधा पहुंचाना बड़ी बात है। अपने स्वार्थ का त्याग भी एक प्रकार की तपस्या है। व्यक्ति स्वार्थी चिंतन से स्वयं को दूर रखे, परमार्थ और परार्थ का चिंतन करे। जैन समाज से घीसाराम जैन, तेरापंथ युवक परिषद् प्रभारी सूर्यकांत, नोहर सभा से महेन्द्र सिपाणी, डाबड़ी से भवानी सिंह ने अपने विचार रखें। शासन मुनि ने इस प्रसंग पर एक प्रेरक गीत प्रस्तुत किया। आदमपुर के श्रावकों ने आगंतुक सज्जनों को कोराना किट भेंट करके सम्मानित किया।

Related posts

27 फरवरी 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना से जुड़े समाचारों को बार-बार न देखें : अग्रवाल

15 दिसंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk