हिसार

आदमपुर : 627 लोगों में 1 मिला संक्रमित, कोरोना पर जीतने लगा आदमपुर

आदमपुर,
आदमपुर क्षेत्र जल्द कोरोना संक्रमण को मात देने जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग, समाजिक संस्थाओं के जागरुकता अभियान और लॉकडाउन का लाभ अब जमीन पर दिखाई देने लगा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार 4 जून को मंडी आदमपुर में कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला जबकि आसपास के गांवों में केवल सीसवाल में 30 वर्षीय महिला ही संक्रमित मिली।

वहीं सीएचसी सीसवाल ने सीएमओ डा. रोशन लाल के दिशा—निर्देशन में गांव सदलपुर व कालीरावण में कोरोना जांच की गई। एलटी दलीप सिंह ने बताया गांव कालीरावण में 253 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें से 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला। वहीं सदलपुर में 374 सैंपलों की जांच की गई जिनमें से कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला।

बता दें, आदमपुर क्षेत्र में कालीरावण और सदलपुर सबसे बड़े गांव है। एक पखवाड़े पहले यहां बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मामले सामने आए थे। इसके बाद यहां स्वास्थ्य विभाग व समाजिक संस्थाओं ने बड़े स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया था। इसके चलते इन दोनों गांवों में अब कोरोना संक्रमण पर काबू पा लिया गया है।

Related posts

हिसार : जजपा विधायक जोगीराम सिहाग ने किसानों से मांगी माफी, जानें क्या बोले विधायक

नागरिक अस्पताल में एड्स नियंत्रण पर कार्यशाला का आयोजन

स्वास्थ्य विभाग में एमपीएचडब्ल्यू महिला का अहम रोल